Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

केवल फोटो खिंचवाने जाते हैं राहुल गांधीः वेंकैया नायडू

केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मंदसौर में फैली हिंसा को लेकर राहुल गांधी के दौरे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी हैं । नायडू ने गुरुवार को कहा कि मंदसौर की घटना से दूखी हू । प्रदेश सरकार ने इस पर जांच बैठाई हैं । नायडू ने राहुल गांधी के दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी सामान्य स्थिति में कहीं नहीं जाते लेकिन जब भी फोटो खिंचवाने होते हैं वह आंदोलन में चले जाते हैं । नायडू ने आगे कहा कि राहुल को मंदसौर में फैली हिंसा पर किसानों से विद्रोह को शांत करने की अपील करनी चाहिए न कि विद्रोह को और भड़काने की कोशिश करनी चाहिए । नायडू ने कहा कि प्रत्येक राज्य सरकार अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार ही ऋण माफी देगी । मध्य प्रदेश में ५ साल से २० फीसदी कृषि विकास जीरो फीसदी पर ऋण दिया गया जबकि ४० लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचित किया । यूरिया की कमी को भी राज्य सरकार दूर करती हैं । साथ ही वेंकैया नायडू ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का समर्थन करते हुए कहा कि शिवराज ग्रामीण विकास में रुची लेते हैं । देश के किसानों को फसलों की सही कीमत मिले इसकी भी व्यवस्था की गई हैं । इस पूरे मामले पर कांग्रेस राजनीति कर रही हैं लिहाजा कांग्रेस को इससे बचना चाहिए । नायडू ने कहा कि हमने कम कीमत पर कृषि बिमा किसानों को दिया हैं और किसानों को राहत के लिए हम दम प्रयास किया जाएगा । नायडू ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने जमाने मंे क्या किया । जनवरी १९९८ में किसानों की मांग पर दिग्विजय सरकार ने किसानों पर गोली चलवाई जिसमें २४ किसान मारे गए थे । तब कांग्रेस ने क्या किया । दिग्विजय सिंह ने तब इस्तीफा क्यों नहीं दिया ।

Related posts

Jayalalithaa’s relatives summoned by Madras HC over property case

aapnugujarat

બજેટમાં ઓછી ફી, સસ્તા ગેજેટોની યંગ ઇન્ડિયાની માંગણી

aapnugujarat

वीडियोकॉन लोन केसः ED ने चंदा कोचर, पति दीपक और वेणुगोपाल धूत से की पूछताछ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1