Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पाक और अंदरुनी दुश्मनों से एकसाथ निपटने को तैयार : सेना प्रमुख बिपिन रावत

भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारत ढाई मोर्चे (चीन, पाकिस्तान और आंतरिक सुरक्षा) पर युद्ध लड़ रहा हैं । जनरल रावत ने एएनआई से बातचीत में कहा कि भारतीय सेना चीन और पाकिस्तान जैसे बाहरी खतरों के साथ आंतरिक खतरों से भी एकसाथ निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं । जनरल बिपिन रावत ने साथ ही कहा कि भारत इन विभिन्न मोर्चो पर युद्ध के लिए तो तैयार है ही, लेकिन किसी भी प्रतिकूल स्थिति से निपटने के लिए हमारे पर कई प्रभावी रास्ते भी मौजूद हैं । उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने भी बताया कि भारत चीन सीमा पर भारी तनाव के बावजूद पिछले ४० वर्षो में वहां एक भी गोली नहीं चली । सेना प्रमुख नेे जम्मू कश्मीर के हालात जल्द ही सुधारने का भी दावा किया । जनरल रावत ने पाकिस्तान पर सोशल मीडिया प्रोपगैंडा के जरिये राज्य के युवाओं को भरमाने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भ्रामक संदेशों और वीडियो से छेड़छाड़ कर राज्य के युवाओं को बरगला रहा हैं । घाटी से भी कुछ लोग इसमें पाकिस्तान का साथ दे रहे हैं । वहीं सैन्य आधुनिकीकरण के सवाल पर जनरल रावत ने कहा कि इसकी तैयारी भी साथ साथ चल रही हैं । उन्होंने कहा कि हम आधुनिकीकरण का मुद्दा सरकार के सामने उठाते रहते हैं और अभी सेना के शस्त्रागार को अपग्रेड किया जा रहा हैं । जहां ३०ः४०३० का अनुपात बनाकर चल रहे हैं । जनरल रावत ने कहा कि इसमें ३० प्रतिशत उपकरण बेहद आधुनिक हैं । ४० प्रतिशत का आधुनिकीकरण किया जा रहा हैं और बाकी ३० प्रतिशत पुरानी पड़ चुकी हैं और उसे अपग्रेड करने की जरुरत हैं ।

Related posts

દારૂલ ઉલુમ પર પ્રતિબંધ મુકવા મુસ્લિમ મહિલા સંગઠનની માંગ માંગણી

aapnugujarat

માલ્યાને ભાગેડુ કૌભાંડી ઘોષિત કરવાનો ચુકાદો ૫ જાન્યુઆરી સુધી અનામત

aapnugujarat

मुस्लिम स्‍टूडेंट्स के लिए अलग मिड-डे मील हॉल पर सीएम ममता ने दी सफाई

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1