Aapnu Gujarat
રમતગમત

बंगलादेश लौटकर अपने करियर पर करुंगा विचार : कप्तान मुर्तजा

पाकिस्तान के हाथों विश्वकप के आखिरी मुकाबले में हार से निराश बंगलादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि वह स्वदेश लौटकर अपने करियर के बार में विचार करेंगे। विश्वकप में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर शाकिब अल-हसन के लिए मुर्तजा ने कहा, शाकिब ने पिछले दोनों मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन मध्यक्रम में हमें साझेदारी की जरुरत थी और उसमें हम नाकाम रहे। हम इस पिच पर लक्ष्य का पीछा कर सकते थे। शाकिब ने पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन हम उनका साथ दे नहीं पाए।
कप्तान ने कहा कि कुछ महत्वपूर्ण मैचों में हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। गेंदबाजी भी उम्मीद के अनुरुप नहीं रही लेकिन बल्लेबाजी में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। मुस्ताफिजुर ने शुरुआत से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मुस्ताफिजुर पिछले दो वर्षों से अपनी फिटनेस समस्या से जूझ रहे थे लेकिन इसके बावजूद आयरलैंड दौरे में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। वह वाकई टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। हालांकि हमने टूर्नामेंट में अपनी अलग छाप छोड़ी और बेहतर तरीके से अपने अभियान का समाप्न किया। टीम ने अपना 100 फीसदी दिया, लेकिन कभी-कभी किस्मत की जरुरत पड़ती है जो हमारे साथ नहीं रही। मैं स्वदेश लौटकर अपने करियर के बारे में दोबारा विचार करुंगा।

Related posts

सीएसी की आज बैठक  होगी : शास्त्री रेस में आगे

aapnugujarat

ફિફા વર્લ્ડકપ : ગોલ્ડન ગ્લોવ એવોર્ડ કોણ જીતશે તેને લઇ ચર્ચા શરૂ

aapnugujarat

पत्नी अंजलि संग पीएम मोदी से मिले सचिन तेंडुलकर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1