Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में राज्यसभा की दोनों सीटों पर बीजेपी की जीत हुई

गुजरात में राज्यसभा चुनावों में बीजेपी ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज कर ली है । यहां भाजपा उम्मदीवार विदेश मंत्री एस जयशंकर और जुगल ठाकोर ने जीत हासिल की है । इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर को १०४ वोट मिले जिसमें गुजरात बीजेपी के सदस्यों के १०० वोट थे । वही बीटीपी के २ और एनसीपी का १ वोट था । इसमें अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह झाला के दो वोट शामिल थे । एक वोट रद्द हो गया है । पिछले चुनावों में अहमद पटेल की जीत सुनिश्चित करने वाले छोटू वसावा की बीटीपी ने इस बार बीजेपी को वोट दिए । वहीं गुजरात कांग्रेस ने अल्पेश ठाकोर और धवलसिंह झाला की क्रॉस वोटिंग को गलत ठहराते हुए उन पर कार्रवाई की माग की है । कांग्रेस की ओर से बताया गया है कि जैसे ही उन्हें मालूम पड़ा कि क्रॉस वोटिंग हुई है तो उनके पर्यवेशक शैलेष परमार ने इस पर आपत्ति जताई है और तुरंत इनके वोट रद्द करने और दलबदल विरोधी कानून जारी करने की मांग की । गुजरात से राज्यसभा की दो सीटों के लिए शुक्रवार को उपचुनाव का मतदान उत्तेजना भरे माहौल में आयोजित किया गया । दोपहर तक में १७५ विधायकों में से कुल १५० विधायकों ने मतदान किया गया था । करीब ९० फीसदी मतदान पूरा हो गया है । जिसमें भाजपा के ९६ और कांग्रेस के ५४ विधायकों ने मतदान किया था । बीटीपी और अल्पेश और धवलसिंह के क्रॉस वोटिंस से भाजपा के उम्मीदवारों को मतों में लाभ हुआ है, दूसरी तरफ, कांग्रेस पार्टी को अल्पेश और धवलसिंह की गद्दारी से झटका लगा है । एक तरफ भाजपा की जीत निश्चित मानी जा रही है तब दूसरी तरफ, कांग्रेस अब बागी अल्पेश ठाकोर और धवलसिंह के विरूद्ध कार्रवाई करने का मन बना रही है । कांग्रेस से चुने गये विधायक अल्पेश ठाकोर और धवलसिंह झाला ने शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने से राजनीतिक सनसनी मच गई । जबकि भरतजी ठाकोर भी भाजपा के संपर्क में होने की जानकारी मिल रही है । वह भी विधायक पद से इस्तीफा दे सकते है । उल्लेखनीय है कि, शुक्रवार को अल्पेश ठाकोर मतदान बाद भाजपा के दंडक पंकज देसाई से मिले । जिसकी वजह से राजनीति गर्मा गई । हालांकि, यह मामले में जीतू वाघाणी से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि, दंडक के सभी के साथ संबंध होते है । यदि अल्पेश ठाकोर को सस्पेन्ड करने का दावा कांग्रेस करती हो उनके ही पूछे कि आपने व्हीप क्यों दिया है राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को सुबह में ९ बजे मतदान शुरू होने के बाद शाम को ५ बजे मतदान पूरा होने के बाद मतों की गिनती की प्रक्रिया शुरू की गई थी ।
मतदान प्रक्रिया शुरू होने पर मुख्यमंत्री रुपाणी, उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल और आरसी. फलदू, भाजपा के मंत्री जयेश रादडीया सहित ९६ विधायकों ने मतदान किया । जबकि अल्पेश ठाकोर, भरतजी ठाकोर और धवलसिंह झाला ने भी मतदान किया लेकिन अल्पेश ठाकोर और धवलसिंह झाला ने क्रॉस वोटिंग करने से राजनीतिक सनसनी मच गई थी ।

Related posts

बाढ़ के पीड़ितों किसानों को सहाय का वितरण शुरु हुआ

aapnugujarat

બુલેટ ટ્રેન પ્રોજેક્ટ : ખેડૂતને જમીનની કુલ રકમ કરતાં ૫૦ ટકા વધુ ચુકવાશે

aapnugujarat

मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट में चीनी कंपनी के कारण विलंब

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1