Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांग्रेस विधायकों ने बालाराम महादेव मंदिर में दर्शन किए

गुजरात में ५ जुलाई को राज्यसभा चुनाव है । क्रॉस वोटिंग के डर से कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही विधायकों को छुट्टी पर भेजा है । कांग्रेस के ६९ विधायक एक दिन के शिविर पर बालाराम रिजॉर्ट में रखे गए हैं । यहां पर विधायकों ने गुरुवार को बालाराम महादेव मंदिर में दर्शन किए । मंदिर से बाहर आकर उन्होंने कुत्तों और बंदरों को खाना खिलाया । बालाराम महादेव मंदिर बनासकांठा के पालनपुर में स्थित है । इन दिनों कांग्रेस के ६९ विधायकों को यहां एक रिजॉर्ट में राज्यसभा की क्रॉस वोटिंग के डर से यहां रखा गया है । हालांकि कांग्रेस विधायक अश्विन कोटवाल ने इसे सिर्फ एक दिन का शिविर करार दिया है । उन्होंने कहा था कि विधानसभा सत्र के मिनी अवकाश के बीच सभी विधायकों से एक दिवसीय शिविर में हिस्सा लेने का अनुरोध किया गया था । आपको बता दें कि पहले सभी विधायक माउंट आबू जाने वाले थे लेकिन बाद में उन्हें बनासकांठा के रिजॉर्ट में रखा गया । सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उन्हें डर है कि बीजेपी उनके विधायकों की खरीद-फरोख्त का प्रयास कर सकती है । कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने पार्टी के इस कदम को लेकर आलोचना की थी । उन्होंने सवाल उठाया था कि पार्टी को इस तरह का कदम क्यों उठाना पड़ रहा है ? इसका मतलब है कि पार्टी में कहीं न कहीं संवादहीनता की कमी है । वहीं बीजेपी विधायक गोविंद पटेल ने भी इस मामले में तंज कसते हुए कहा था कि विधायकों में रिजॉर्ट में ले जाकर रखने का मतलब है कि कांग्रेस के नेता खुद अपनी पार्टी पर विश्वास नहीं करते हैं । उन्हें विश्वास है कि उनके विधायक उनके साथ ही धोखा कर सकते हैं । आपको बता दें कि गुजरात में १८२ विधानसभा सीटों में से ७१ सीटें कांग्रेस के पास हैं ।

Related posts

भरूच नर्मदा नदी से भाई और बहन का शव मिला

aapnugujarat

સૌરાષ્ટ્ર, કચ્છ પર મોનસુન સક્રિય

aapnugujarat

રાજૌરીમા બીજેપી નેતાના ઘર પર ગ્રેનેડ હુમલો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1