Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रथयात्रा में इजरायली बैलून, ड्रोन और सीसीटीवी से नजर रखी गई

रथयात्रा में सुरक्षा निरीक्षण के लिए पहलीबार इजरायल से लाये गये हिलियम बैलून का उपयोग किया गया । इजरायल से लाये गये हिलियम बैलून के अलावा १९३ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से रथयात्रा के दौरान पुलिस ने कड़ी निगरानी रखी थी । लगातार ७२ घंटे तक आकाश में रहने की क्षमता वाले इजरायली हिलियम बैलून को १५०० फीट ऊंचा उड़ाया गया । बैलून में नाइट विजन सहित के कैमरे फीट किए गए । यह बैलून पांच किलोमीटर तक में तसवीर खींच सके और लॉ ओब्जेक्टीव को ढूढ़ने में सक्षम ऐसी हाइटेक टेक्नोलॉजी से युक्त है । भगवान जगन्नाथ की १४१वीं परंपरागत और ऐतिहासिक रथयात्रा की सुरक्षा को लेकर रथयात्रा के रूट सहित पूरे शहर में करीब २५ हजार से ज्यादा पुलिस जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया । जिसमें ८ डीसीपी, ८८, २५३ पीएसआई, ५५०० होमगार्ड जवानों, चेतक कमान्डो की टीम, एसआरपी की २२ कंपनियों, बीडीडीएस की १० टीम, क्युआरटी की ३६ टीम, १२०० से ज्यादा ट्राफिक जवान सहित सुरक्षा के जवानों को रथयात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था । भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर बीआरटीएस के पांच और एएमटीएस के दो रूट बंद रखे गये । इतना ही नहीं, रथयात्रा को लेकर शहर के बीआरटीएस और एएमटीएस के कुल मिलाकर ५८ रूट डायवर्ट किए गए । ट्राफिक व्यवस्था के तहत और रथयात्रा के दौरान ट्राफिक की कोई गंभीर समस्या पैदा नहीं हो इस उद्देश्य से बीआरटीएस और एएमटीएस के रूट में डायवर्जन दिया गया । कई रूट में आंशिक फेरबदल किया गया था तो कई तो छोटा किया गया था । इतना ही नहीं रथयात्रा में १७ गजराज और १०१ ट्रक जुड़े होने से ट्रक लेट नहीं हो तो इस उद्देश्य से प्रोत्साहन देने के तहत इस बार पहलीबार ३० ट्रक को कुल ३ लाख रुपये का इनाम भी देने का निश्चित किया गया और इस अनुसार ट्रक ड्राइवरों को सम्मानित किया गया ।

Related posts

કેન્દ્ર સરકારની નિષ્ફળતાને પરિણામે મોંઘવારી વધી છે : આરએસપીનો આક્રોશ

aapnugujarat

કંગના રાણાવતે સોમનાથ મહાદેવને શિશ ઝુકાવ્યું

aapnugujarat

પેટ્રોલ-ડિઝલના ભાવ વધારા સામે કોંગીના જોરદાર દેખાવો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1