Aapnu Gujarat
ગુજરાત

भगवान का पट खुले उसके पहले भक्त भक्तिरस में डूबे

भगवान जगन्नाथजी मंदिर में आज सुबह चार बजे मंगला आरती हुई उसके पहले रात को एक-डेढ़ बजे से उत्साहित श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर की तरफ शुरू हो गई थी । जय रणछोड, माखणचोर, मंदिर में कौन छे, राजा रणछोड छे, जय जगन्नाथ के नारे और धूनकीर्तन की रमझट में भक्त भक्तिरस में डूब गये थे । लगातार डेढ़ घंटे से ज्यादा चली प्रभु कीर्तन की रमझट ने रथयात्रा का माहौल देखने को मिला था । चार बजे महंत दिलीपदासजी महाराज ने भगवान की मंगलाआरती करके मंदिर में उपस्थित भक्तिरस में डूब गये थे । गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात में भगवान जगन्नाथ की १४२वीं वार्षिक रथयात्रा से पहले ऐतिहासिक मंदिर में उनकी पूजा-अर्चना की । गृहमंत्री अमित शाह ने लाखों भक्तों के बीच लगभग ४ बजे जमालपुर के जगन्नाथ मंदिर में मंगला आरती की । इस दौरान उनकी पत्नी सोनल शाह भी आरती में शामिल हुईं । बता दें, गृहमंत्री बनने के बाद यह राज्य में उनका पहला दौरा है । जगन्नाथ मंदिर में जहां भगवान जगन्नाथजी, बहन सुभद्राजी और भाई बलराम की मूर्ति स्थापित है, इसके सामने विशाल प्रांगण में सैंकड़ों भक्त डेढ़ बजे से बैठ गये थे । दूसरी तरफ भगवान के स्नान, श्रृंगार के बाद सुबह में चार बजे मंगलाआरती हो उसके पहले माइक पर जोरदार धूनकीर्तन की रमझट हुई । जिसमें राधे राधे बोलो, चले आयेंगे बिहारी, राधे क्रिश्ना -गोपाल क्रिश्ना, मारा घटमां बिराजता श्रीनाथजी, मंदिर में कौन छे, राजा रणछोड छे सहित की धूनकीर्तन में श्रद्धालु भक्त खुश हो गये थे । मंदिर के प्रांगण में पहुंचे मंगलाआरती पहले के श्रद्धालु भक्तों में सभी ज्यादा उपस्थित युवाधन की थी । चार बजे मंगलाआरती की कुछ मिनट बाकी थी तब उसके पहले मंदिर के प्रांगण के नीचे सीढ़ी से लेकर मंदिर के दरवाजा तक लंबी लाइन लग गई थी, उस समय भक्तों का प्रवाह मंदिर की तरफ आ रहा था । जिसके कारण मंदिर में आगे बैठे भक्तों को कुछ आगे दबकर बैठ गये सुरक्षाजवानों ने और मंदिर के सेवकों ने सूचना दी थी जिसके मंगलाआरती के दर्शन करने के लिए पहुंचे भक्तों को शामिल किया जा सके । ४ बजे मंदिर का पट खुला और महंत दिलीपदासजी महाराज ने भगवान की मंगलाआरती की तब उस समय में जगत के नाथ का दर्शन करके श्रद्धालु धन्य हो गये थे ।

Related posts

નીતિન પટેલથી મુખ્યમંત્રી પદ ફરી વેંત છેટું રહી ગયું

editor

वेजलपुर से जीवराजपार्क का रास्ता ज्यादा खराब हुआ

aapnugujarat

गोमतीपुर इलाके में पुत्र प्राप्ती की लालच में पत्नी के साथ मारपीट करने से मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1