Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रजवाडी ठाठ के साथ भगवान जगन्नाथजी की रथयात्रा निकली

शहर में भगवान जगन्नाथ की १४२वीं रथयात्रा गुरुवार को काफी हर्षोल्लास और भक्तिभाव के माहौल के बीच निकली और शांतिपूर्ण माहौल में आखिर में संपन्न हुई । इस बार रथयात्रा में १४२ वर्ष के इतिहास में पहली बार भगवान जगन्नाथजी के शहरीजनों को रजवाडी वेश के रूप में रजवाडी ठाठ के साथ दर्शन दिया । सोना के हीरा, माणिक जड़ित मुकुट और इसके अनरूप वाघा-वस्त्रों और सजावट श्रृंगार में रथ में बिराजमान जगत के नाथ भगवान जगन्नाथजी रजवाडी वेश के रूप में दिव्य और अलौकिक दर्शन करके लाखों भक्त धन्य महसूस किया । पूरे वर्ष में एक दिन ऐसा होता है जहां भगवान खुद भक्तों को दर्शन देने के लिए उनके घर आते है, जिसकी वजह से रथयात्रा में भगवान के दर्शन करने के लिए लाखों लोग शहर के मार्गों पर पहुंचते हैं । रथयात्रा को लेकर गुरुवार को शहर में जैसे बड़ी संख्या में लोग पहुंच गये । जय जगन्नाथ, जय रणछोड के भक्ति नारे के साथ शहर जैसे जगन्नाथमय बन गया । जगन्नाथ मंदिर में रात को एक बजे से हजारों भक्तों की भीड़ इकट्ठा होने लगी । मंदिर के महंत दिलीपदासजी द्वारा सुबह में ४ बजे भगवान की मंगलाआरती की गई थी, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह परिजनों के साथ मौजूद रहे । इसके बाद भगवान के आंखों पर पट्टी खोलने की शास्त्रोक्त विधि संपन्न की गई थी । इसके बाद भगवान को खिचडी, ग्वार फली की सब्जी और दही का भोग लगाया जाता है । सुबह में ५.४५ बजे भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम तीनों को रथ पर सवार किया गया । जाएगा । सुंदर तरीके से श्रृंगारित हाथियों को सबसे पहले भगवान के दर्शन कराया गया इसके बाद ७.०५ मिनट पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री द्वारा पहिंद विधि कराने के बाद रथ खींचकर रथयात्रा का प्रस्थान कराया गया । रथयात्रा जैसे मंदिर परिसर से शुरू हुई कि जय जगन्नाथ, जय रणछोड के नारे से गूंज उठे, जैसे भक्ति और प्रेम का माहौल चरमसीमा पर पहुंच गया । जगन्नाथ मंदिर के महंत दिलीपदासजी महाराज और ट्रस्टी महेन्द्र झा सहित के दिग्गजों ने विशेष जीप में सवार होकर रथयात्रा में शामिल हुए । पूरे रूट के दौरान महंत दिलीपदासजी को प्रणाम करने के लिए दर्शनार्थियों में होड़ मच गई । विशेष करके मुस्लिम क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समुदाय के सीनियर ईद मिलाद तथा ताजिया कमिटी के जनरल सेक्रेटरी हबीब मेव, विधायक ग्यासुद्दीन शेख, इमरान खेडावाला, विपक्ष के पूर्व नेता बदरूद्दीन शेख, ताजिया कमिटी के चेयरमैन रफीक नागोरी, कांग्रेस के महामंत्री इकबाल शेख सहित के सीनियरों ने महंत दिलीपदासजी महाराज और ट्रस्टी महेन्द्र झा का फूलों का हार पहनाकर -शाल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया । जगन्नाथमंदिर में रात को एक बजे से ही हजारों भक्तों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई थी । मंदिर के महंत दिलीपदास द्वारा सुबह में ४ बजे भगवान की मंगला आरती की गई थी, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह परिवार के साथ उपस्थित थे । उसके बाद भगवान के आंख पर बांधी गई पट्टी खोलने की शास्त्रोक्त विधि संपन्न की गई थी । उसके बाद परंपरा के अनुसार भगवान को खिचडी, गवारफली की सब्जी और दही का प्रसाद अर्पित किया गया था । सुबह में ५.४५ बजे भगवान जगन्नाथजी, बहन सुभद्राजी और भाई बलराम को तीनों को रथ में बिराजमान कराया गया था । सात बजे मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने पहिंदविधि करके सोने के झाडू से रथ स्वच्छ करने के बाद रथयात्रा को प्रस्थान कराया था । रथयात्रा जैसे मंदिर परिसर से शुरू होकर जय जगन्नाथ, जय रणछोड के भक्तिनारे के साथ गूंज उठ था । रथयात्रा के अग्रहिस्से में श्रृंगार किए गए १७ हाथी, १०१ भारतीय संस्कृति की झांखी कराते ट्रकों, अंग कसरत के प्रयोगों के साथ ३० अखाडा, १८ भजनमंडली के साथ तीन बेन्डबाजावाला, सखीमंडल आकर्षण का केन्द्र थे । साधु-संतों, भक्तों के साथ १२०० खलासी भाई ने रथ खींचने के पवित्रकार्य में शामिल हुए थे । निजमंदिर से निकलने के बाद रथयात्रा खमासा होकर अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, दाणापीठ पहुंची थी । महानुभावों ने महंत दिलीपदासजी सहित के महानुभावों का स्वागत करने के बाद रथयात्रा आगे बढ़ गई थी और रायपुर चकला, खाडिया चार रास्ता, कालुपूर सर्कल होकर लगभग १२.३० बजे सरसपुर में पहुंची थी । जहां भांजा-भांजी मामेराविधि और लाखों भक्त भोजन के भंडारा के बाद दोपहर को १.२० बजे के करीब रथयात्रा निजमंदिर में वाप आने के लिए निकली थी । १८ किलोमीटर लंबे रथयात्रा के रूट पर लाखों भक्त भगवान जगन्नाथजी, बहन सुभद्राजी और भाई बलराम के दर्शन करके धन्य हो गए । कई भक्तों की आंखों तो प्रभु के दर्शन करने के साथ ही धन्य हो गए थे । देर शाम को रथयात्रा शांतिपूर्ण माहौल में निजमंदिर में वापस आने पर और रथयात्रा का उत्सव बिना बाधा से पूरी होने पर मंदिर के महंत- ट्रस्टी, पुलिस प्रशासन सहित सरकार के प्रशासन ने राहत की सांस ली है । जगन्नाथमंदिर में रात को एक बजे से ही हजारों भक्तों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई थी । मंदिर के महंत दिलीपदास द्वारा सुबह में ४ बजे भगवान की मंगलाआरी की गई थी, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह परिवार के साथ उपस्थित थे ।

Related posts

દેવમોગરામાં આદિવાસી સમાજની કુળદેવી પાંડોરી માતાજીનાં દર્શન, પૂજા-અર્ચના કરતાં નર્મદા જિલ્લા કલેક્ટર આર.એસ. નિનામા

aapnugujarat

સોમનાથ ખાતે માસિક શિવરાત્રીના રાત્રીના મહાઆરતી કરી ભક્તો શિવક્રુપા પ્રાપ્ત કરી ધન્ય બન્યા

aapnugujarat

દેશની પ્રથમ મહિલા રાજકીય પાર્ટીની અમદાવાદમાં જાહેરાત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1