Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

गांवों में ज्यादा तेजी से घटी महंगाई

देश में पिछले साल जुलाई से ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी इलाकों की तुलना में महंगाई में कमी की दर अधिक रही है । संसद में गुरुवार को पेश २०१८-१९ की इकनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि महंगाई दर के मौजूदा दौर की एक खास बात यह है कि ग्रामीण महंगाई के साथ-साथ शहरी महंगाई में भी कमी देखने को मिली है । इकनॉमिक सर्वे में बताया गया कि जुलाई २०१८ से ही शहरी महंगाई की तुलना में ग्रामीण महंगाई में कमी की गति अपेक्षाकृत ज्यादा तेज रही है । इसकी बदौलत मुख्य महंगाई दर भी घट गई । इकनॉमिक सर्वे में कहा गया कि ग्रामीण महंगाई में कमी खाद्य महंगाई के घटने की वजह से आई है । पिछले छह माह (अक्टूबर २०१८ – मार्च २०१९) से खाद्य महंगाई लगातार नीचे आ रही है । रिपोर्ट के मुताबिक एक और खास बात यह है कि ज्यादातर राज्यों में कंज्यूमर प्राइस इडेक्स पर आधारित महंगाई में गिरावट आई है । वित्त वर्ष २०१८-१९ के दौरान २३ राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में महंगाई की दर चार प्रतिशत से नीचे थी । वहीं वित्त वर्ष के दौरान १६ राज्यों/संघ शासित प्रदेशों में महंगाई की दर ऑल इंडिया एवरेज से कम आंकी गई । इस दौरान दमन और दीव में महंगाई दर न्यूनतम रही और इस लिहाज से इसके बाद हिमाचल प्रदेश एवं आंध्र प्रदेश का नंबर आता है ।

Related posts

પ્રથમ ચરણમાં ૯૧ બેઠકો પર શાંતિપૂર્ણરીતે મતદાન પરિપૂર્ણ

aapnugujarat

ઉત્તર પ્રદેશની યોગી સરકાર ૨૦ હજાર રાજનેતાઓ પરના કેસ પરત ખેંચશે

aapnugujarat

આધાર લિન્ક કરવાની સમય મર્યાદા ચુકાદા સુધી વધારાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1