Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

नोटबंदी के बाद से नकदी का प्रचलन 19 प्रतिशत बढ़ा

नोटबंदी के बाद डिजीटलीकरण के सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद देश में प्रचलन में मौजूद नोटों का मूल्य 19 प्रतिशत बढ़कर 21,137.64 अरब रुपए पर पहुंच गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में सोमवार को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि नोटबंदी से पहले 04 नवंबर, 2016 को 17,741 अरब रुपए के नोट प्रचलन में थे। इस साल 29 मार्च तक यह राशि बढ़कर 21,137.64 अरब रुपए पर पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 08 नवम्बर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी। इसके तहत 500 रुपए और एक हजार रुपए के उस समय प्रचलन में मौजूद नोटों को प्रतिबंधित कर दिया गया था। बाद में 500 रुपए के नए नोट और 2000 रुपए के नोट जारी किए गए थे।

Related posts

मई में सोने का आयात 99% घटकर 1.4 टन हुआ

editor

FPI દ્વારા જાન્યુઆરીમાં ૫૩૦૦ કરોડ ખેંચાયા

aapnugujarat

જુલાઈમાં આઇઆઇપી વૃદ્ધિ ઘટીને ૧.૨%ઃ મેન્યુફેક્ચરિંગ ઠપ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1