Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पुणे हादसे में बिहार के 12 मजदूरों की मौत, नीतीश सरकार ने 2-2 लाख मुआवजे का किया ऐलान

महाराष्‍ट्र के पुणे के कोंढवा इलाके में एक सोसाइटी की दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में अधिकतर मजदूर शामिल हैं जो कि निर्माण कार्य में लगे हुए थे। मरने वाले ज्यादातर मजदूर कटिहार जिले के रहने वाले हैं। अभी भी मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है और मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही सीएम नीतीश ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार की राशि का अनुदान देने की भी बात कही है।
मरने वालों में कटिहार जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के बघार गांव के लोग शामिल है। इस घटना की जानकारी मिलने पर गांव के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस घटना पर पुणे के जिला कलेक्टर नवल किशोर राम का कहना है कि इस घटना में कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही सामने आ रही है। मारे गए अधिकतर मजदूर बिहार और बंगाल के थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद कटिहार के सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए हादसे पर शोक व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने लिखा कि 28 जून रात्रि 1.30 बजे महराष्ट्र के पुणे स्थित कोंढवा जिले में बिहार के कटिहार जिले के 12 मजदूरों का बारिश एवं भूसख्लन से गिरी दीवार के नीचे दब कर निधन हो गया है। इस दुखद घटना से हम मार्महत है तथा पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। इस संबंध में दिल्ली एवं पटना सरकार के उच्च अधिकारियों से पूर्ण सहयोग हेतु बात कर रहें है।

Related posts

शोपियां में 2 आतंकि ढेर

editor

किसान बिल पर बोले नड्डा – कांग्रेस पहले समर्थन में थी, अब राजनीति कर रही

editor

इराक में जॉब एजेंट्‌स की धोखाधड़ी का शिकार हुए तेलंगाना के ५० मजदूर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1