Aapnu Gujarat
રમતગમત

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

पाकिस्तान ने आईसीसी विश्व कप-2019 में एजबेस्टन मैदान पर खेले गए मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा उसे इस टूर्नामेंट की पहली हार सौंपी है। इस मैच में कीवी टीम पाकिस्तान से पीछे ही रही। न्यूजीलैंड ने जिम्मी नीशम के नाबाद 97 और कोलिन डी ग्रांडहोम की 64 रनों की पारी के बूते किसी तरह 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने बाबर आजम की नाबाद 101 और हैरिस सोहेल की 68 रनों की बेहतरीन पारियों के दम पर 49.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। बाबर का यह पहला विश्व कप शतक है। इसी के साथ वह विश्व कप में शतक लगाने वाले पाकिस्तान के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। 
उन्होंने अपनी पारी में 127 गेंदें खेलीं जिनपर 11 पर चौके मारे। बाबर ने सोहेल के साथ चौथे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। सोहेल 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर रन आउट हो गए। कप्तान सरफराज अहमद (नाबाद 5) ने चौका मार अपनी टीम को जीत दिलाई और कीवी टीम को इस विश्व कप की पहली हार सौंपी। इसी के साथ पाकिस्तान के अब सात मैचों में तीन हार और इतनी ही जीत से सात अंक हो गए हैं और वो छठे स्थान पर आ गई है।

Related posts

सांसद सचिन ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान की सैलरी

aapnugujarat

टीम इन्डिया के नए कोच की तलाश तेज : शास्त्री दावेदार

aapnugujarat

IPL 2022 : જાડેજાની નિમણૂક પર શાસ્ત્રીએ ઉઠાવ્યા સવાલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1