Aapnu Gujarat
રમતગમત

टीम इन्डिया के नए कोच की तलाश तेज : शास्त्री दावेदार

अनिल कुंबले के टीम इंडिया के मुख्य कोच पद से इस्तीफा देने के बाद क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी (सीएसी) का काम बहुत बढ़ गया है । कमिटी को जल्द ही कुंबले के उत्तराधिकारी का चयन करना है । इसके लिए कमिटी आवेदकों की लिस्ट से इतर भी विकल्पों पर नजर बनाए हुए हैं । इस पूरे घटनाक्रम के बाद रवि शास्त्री के लिए राह बनती नजर आ रही है । गौरतलब है कि शास्त्री भारतीय कप्तान विराट कोहली की पहली पसंद माने जाते हैं । इसका अर्थ यह है कि कोच पद के लिए आवेदन करने वाले- विरेंदर सहवाग, टीम मूडी, रिचर्ड पायबस, लालचंद राजपूत और डोडा गणेश के लिए राह आसान नहीं होगी । बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, इस फैसले (आवेदकों से इतर विकल्प देखने) को टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री को फायदा होने की उम्मीद है । पर ऐसा बहुत कुछ है जो अभी हमें नजर नहीं आ रहा है । सीएसी नया कोच चुनने में वक्त लेगी । नए कोच के नाम की घोषणा वेस्ट इंडिज दौरे के बाद और श्रीलंका सीरीज के पहले लिया जाएगा । सूत्रों का यह भी कहना है कि बोर्ड मौजूदा आवेदकों की लिस्ट से बहुत ज्यादा खुश नहीं है इसलिए उसने यह फैसला लिया है । सूत्र ने कहा, उदाहरण के लिए सहवाग को कोई कोचिंग अनुभव नहीं है और जहां तक तकनीक सिखाने का मामला है वह इसके लिए सही व्यक्ति नहीं होंगे । देखते हैं आगे क्या होता है । बीसीसीआई के कोच पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख ३१ मई थी । गत दिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया कि भारतीय टीम को अगले महीने होने वाले श्रीलंका दौरे से पहले नया कोच मिल जाएगा । बोर्ड ने यह भी माना कि वह कुंबले और कोहली के बीच मतभेदों को दूर नहीं कर पाया । बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा, भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे से पहले नया कोच मिल जाएगा । नए कोच का कार्यकाल जून २०१९ में होनेवाले क्रिकेट विश्वकप तक होगा । एक अन्य बीसीसीआई अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा कि कुंबले और कोहली के बीच मतभेदों को दूर करने के लिए सभी संभव प्रयास किए गए ।

Related posts

Bravo संन्यास से लौटे

editor

लीडरशिप के अपने ही स्टाइल को बढ़ा रहे विराट कोहली

aapnugujarat

કોહલીને RCB સાથે છે ગાઢ પ્રેમ, ઓક્શનમાં તૂટી શકતા હતા તમામ રેકોર્ડ પણ ઠુકરાવી દીધી ઓફર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1