Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पंजाब विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ : विधायक बेहोश

पंजाब विधानसभा में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ । आम आदमी पार्टी के विधायक सुखपाल खेरा और सिमरजीत सिंह बैंस को सदन में घुसने न देने के बाद पार्टी के विधायक विरोध करने लगे । इससे नाराज स्पीकर ने आप के सभी विधायकों को सदन से बाहर भेजने का आदेश दे दिया । इसके बाद मार्शल और आप विधायकों के बीच झड़प हुई, जिसमें पार्टी के ४ विधायकों के बेहोश होने की भी खबर है । मार्शल जब विधायकों को सदन से बाहर करने लगे तभी आप विधायक पिरमल सिंह की पगड़ी भी उतर गई । सुखपाल खेरा और सिमरजीत सिंह का आरोप है कि स्पीकर राणा केपी और कांग्रेस सरकार उन्हें सदन में इसलिए नहीं आने दे रही क्योंकि उन्होंने भू और रेत माफियाओं का मुद्दा उठा दिया था । बैंस को १५ और खेड़ा को १६ जून तक सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया था । आप विधायकों ने यह भी आरोप लगाया है कि महिला विधायकों को पुरूष मार्शलों ने सदन से बाहर किया है । उनका आरोप है कि विधायक बलजिंदर कौर, रुपिंदर कौर और सरबजीत कौर के साथ भी धक्कामुक्की की गई है । आम आदमी पार्टी ने ट्‌वीट कर कहा, हमारे विधायकों को विधानसभा में पीटा गया, इस तरह का व्यवहार लोकतंत्र की हत्या करना है ।

Related posts

Not permitting someone to charge residents for parking vehicles right now : SC

aapnugujarat

Special court in Chennai sentenced MDMK leader Vaiko to 1 year jail, 10,000 fine for pro-LTTE speech

aapnugujarat

રજનીકાંતની ટીકા કરવામાં પાછી પાની નહીં કરૂ : કમલ હસન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1