Aapnu Gujarat
રમતગમત

अपने आदर्श कोहली की तरह खेलना सीखो : बाबर आजम को शोएब की सलाह

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोमवार को कहा कि विराट कोहली के प्रशंसक बाबर आजम को अपने ‘आदर्श’ की तरह खेलना सीखना चाहिए । उन्होंने आजम को भारतीय कप्तान की तरह मैच के हालात से सामंजस्य बैठाकर अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में बदलने की सलाह भी दी । अख्तर ने कहा कि आजम पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण रन बना रहे हैं लेकिन वह मैच को खत्म नहीं कर पा रहे । इससे पहले बाबर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कोहली के विडियोज देखकर बल्लेबाजी सीख रहे हैं ।
अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए विडियो में कहा, मैं बाबर आजम से कहना चाहता हूं कि अगर तुम विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हो तो उसकी तरह खेलना भी सीखो । विराट ने काफी मुश्किल हालात में रन बनाए हैं । आजम को विराट की तरह रन बनाना और उसकी तरह नयापन लाना सीखना होगा । पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा, अगर आप विराट, रोहित शर्मा और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों को देखें तो ये सभी खिलाड़ी अर्धशतक बनाने के बाद रन गति में इजाफा करते हैं । आजम को इन खिलाड़ियों से सीखना चाहिए । उसके पास ज्यादा शॉट होने चाहिए । विडियो में अख्तर ने हारिस सोहेल की भी तारीफ की । उनकी वजह से रविवार को वर्ल्डकप मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की ४९ रन की जीत के दौरान ५९ गेंद में ८९ रन की पारी खेली । बाबर ने इस मैच में ८० गेंद में ६९ रन बनाए ।

Related posts

अर्जेंटीना की सुपरलीगा टीम के कोच बने माराडोना ब्यूनस

aapnugujarat

किसी को खुश करने के लिए ना हो टीम सिलेक्शन : गांगुली

aapnugujarat

ટીમ ઈન્ડિયાની ૪ રને હાર : ન્યૂઝીલેન્ડે શ્રેણી જીતી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1