Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

सेंसेक्स 72 अंक टूटा, तेल एवं गैस, धातु कंपनियों के शेयरों में गिरावट

मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 72 अंक और टूट गया। अमेरिका- ईरान तनाव बढ़ने के बीच तेल एवं गैस और धातु कंपनियों के शेयरों में नुकसान से बाजार में गिरावट का सिलसिला कायम रहा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 300 अंक तक ऊपर-नीचे झूलने के बाद अंत में 71.53 अंक या 0.18 प्रतिशत के नुकसान से 39,122.96 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 39,021.70 अंक का निचला और 39,300.02 अंक का उच्चस्तर भी छुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24.45 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 11,699.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,670.20 अंक के निचले और 11,754 अंक के स्तर तक ऊपर गया। सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी में सबसे अधिक 3.48 प्रतिशत का नुकसान रहा। 
टाटा स्टील, वेदांता, बजाज आटो, टेकएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और इन्फोसिस के शेयर 2.33 प्रतिशत तक नीचे आए। वहीं दूसरी ओर यस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, एसबीआई, इंडसइंड बैंक,मारुति और आईटीसी के शेयर 2.19 प्रतिशत तक चढ़ गए। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका ईरान के बीच तनाव बढ़ने से कच्चे तेल के दाम लगातार चढ़ रहे हैं। इससे घरेलू बाजार का रुख प्रभावित हुआ। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.16 प्रतिशत बढ़कर 64.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इस बीच, अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सियोल सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में चल रहे थे।

Related posts

डेरा प्रमुख राम रहीम को १० साल के कारावास की सजा हुई

aapnugujarat

રોહિંગ્યા મુસ્લિમો કાશ્મીરની સુરક્ષા માટે ખતરારૂપ : રાજનાથસિંહ

aapnugujarat

પેટ્રોલમાં ૭ અને ડિઝલમાં ૫ પૈસાનો ઘટાડો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1