Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

डेरा प्रमुख राम रहीम को १० साल के कारावास की सजा हुई

साध्वी रेप केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अदालत ने १० साल जेल की सजा सुनाई है । बेहद कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रोहतक को अदालत ने १० साल जेल की सजा सुनाई है । बेहद कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रोहतक की सुनारिया जेल में लगी अदालत में जस्टिस जगदीप सिंह ने सजा का ऐलान किया । अदालत ने सीबीआई और बचाव पक्ष के वकालो को अपनी दलीले पेश करने के लिए १०-१० मिनट का वक्त दिया था । सजा सुनाए जाने से पहले बाबा राम रहीम की आंखो में आंसु थे और हाथ जोडकर वह अदालत से रहम की मांग कर रहे थे । उनके वकील ने कहा कि राम रहीम समाजसेवी है इसलिए उनके साथ नरमी बरती जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि राम रहीम ने लोगो की भलाई के लिए काम किया है । सफाई अभियान और रक्त दान जैसे सामाजिक कार्य किए है । उधर सीबीआई ने राम रहीम के लिए अधिकतम सजा यानी की आजीवन कारावास की मांग की थी । जांच एजेंसी की दलील थी कि यह सिर्फ रेप केस नहीं, बल्कि भरोसा तोडते हुए लगातार यौन शोषण किए जाने का मामला है । कोर्ट ने दोनो पक्षो की दलीलें सुनने के बाद राम रहीम के लिए १० साल कारावास की सजा का ऐलान किया । जाहिर है कि राम रही के वकीलो की कोई भी दलील अदालत में नहीं चल पाई । इसके पहले २५ अगस्त को सिरसा की विशेष सीबीआई अदालत ने डेरा चीफ गुरमीत राम रहीम को साध्वी रेप केस में दोषी करार दिया था । इसके बाद डेरा समर्थको ने हरियाणा, पंजाब और राजधानी दिल्ली तक में बवाल किया था । खास तौर पर पंचकुला और सिरसा में पत्थरबाजी, आगजनी और तोडफोड की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था । इस हिंसा में ३० से ज्यादा लोगो की जान चली गई थी ।

Related posts

દિલ્હીમાં ફટાકડા પર પ્રતિબંધને લઈને મનોજ તિવારી ચુકાદા સામે SCમાં પહોંચ્યા

aapnugujarat

भारत के आगे झुकने को मजबूर ​हुआ चीन, 10 भारतीय जवानों को किया रिहा

editor

જીજાજીએ સાળી પર દુષ્કર્મ આચરી ગર્ભવતી બનાવતા ખળભળાટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1