Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

अफगानिस्तान के तगब जिले में सुरक्षाकर्मियों ने 12 आतंकवादियों को मार गिराया

अफगानिस्तान के तगब जिले में सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 12 आतंकवादी मारे गए। साथ ही 2 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए। एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी। प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल शकीक शूराष ने बताया कि तालिबान आतंकवादियों के एक समूह ने रात को तगब जिले के शापिगली और नावा इलाकों में हमला शुरू कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने गोलीबारी की। 
दोनों के बीच यह मुठभेड़ शुक्रवार दोपहर तक चली। मारे गए अपने साथियों के 12 शवों को छोड़कर आतंकवादी भाग खड़े हुए। इस दौरान दो सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं, वहीं 5 आतंकवादी और पांच सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। अधिकारी ने आगे कहा कि आतंकवादियों का सफाया करने के लिए अभियान जारी है।

Related posts

3 JuD members arrested by Pakistan authorities from Punjab province

aapnugujarat

કાબૂલની સ્થિતિ ગની શાસનની સરખામણીએ તાલિબાનમાં વધુ સુરક્ષિત : રશિયા

editor

कराची में कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिर में की जमकर तोड़फोड़, भगवान गणेश की प्रतिमा को भी तोड़ा

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1