Aapnu Gujarat
રમતગમત

एक खराब प्रदर्शन से भूल जाते हैं 10 अच्छे प्रदर्शन : राशिद खान

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मैच में अब तक के सबसे खराब गेंदबाजी प्रदर्शन करने के बारे में कहा, ‘लोग 10 अच्छे दिन भूल जाते हैं और एक बुरे दिन को आसानी से याद रखते हैं। आलोचना की हद यह रही कि आइसलैंड क्रिकेट ने भी मजाकिया ट्वीट किया। आइसलैंड अभी क्रिकेट में नौसिखिया है। कई मैच विजेता प्रदर्शन करने के लिए प्रशंसा पाने वाले राशिद ने इंग्लैंड के खिलाफ नौ ओवर में 110 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। यह दुनिया के शीर्ष स्पिनर के लिए नया अनुभव था। 
भारत के खिलाफ मैच से पूर्व राशिद ने कहा, मैं इस मैच के बारे में बहुत अधिक नहीं सोच रहा हूं। लोग 10 अच्छे दिन भूल जाते हैं और एक बुरे दिन को आसानी से याद रखते हैं। उन्हें वह याद करना अच्छा नहीं लगता जो राशिद ने पिछले 10 दिन किया था। राशिद अभी वनडे में विश्व में तीसरे नंबर के गेंदबाज जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं। मैं उस मैच में की गई गलतियों पर ध्यान देकर आगामी मैचों में उनमें सुधार करने पर ध्यान दूंगा। आलोचना के बारे में सोचने का कोई फायदा नहीं। मुझे चीजों को आसान बनाए रखना होगा।
मैं न तो गुलबदीन के लिये खेलता हूं और ना ही क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के लिए, मैं अफगानिस्तान के लिये खेलता हूं।’ राशिद और अफगानिस्तान के एक अन्य सुपरस्टार मोहम्मद नबी ने विश्व कप के लिए अशगर अफगान की जगह गुलबदीन को कप्तान बनाए जाने पर आपत्ति जताई थी जो कि देश के क्रिकेट बोर्ड को अच्छा नहीं लगा था। अफगानिस्तान को लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा जिससे साजिश जैसी बातें भी सामने आने लगी हैं और इनमें राशिद का गुलबदीन के साथ कड़वे रिश्ते भी शामिल हैं। इससे इस स्पिनर के प्रदर्शन पर भी असर पड़ा है और उन्होंने विश्व कप में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया।

Related posts

ओलराउंडरो की सुची में शीर्ष पर पहुंचे रविंद्र जडेजा

aapnugujarat

જાપાનને હરાવી બેલ્જિયમ ક્વાર્ટર ફાઇનલમાં

aapnugujarat

આંતરરાષ્ટ્રીય ટીમનું સંચાલન કરવાની ગ્રેગ ચૅપલને ગતાગમ જ નહોતીઃ લક્ષ્મણ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1