Aapnu Gujarat
ગુજરાત

वेंडिंग मशीन में प्लास्टिक के बोतल डालने पर मिलेंगे पैसे

गुजरात में अहमदाबाद म्‍युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एएमसी) ने शहर से प्लास्टिक इकट्ठा करने का नायाब तरीका निकाला है। कॉर्पोरेशन ने अब प्लास्टिक बोतल जमा करने वालों को प्रति बोतल एक रुपए देने की योजना बनाई है। कॉर्पोरेशन इसके लिए शहर में पांच जगहों पर रिवर्स वेंडिंग मशीन लगाने जा रही है, जहां लोग प्‍लास्टिक की बोतलें जमा कर सकेंगे। इतना ही नहीं प्लास्टिक बोतलें जमा करने के बदले में लोगों को पैसे भी मिलेंगे। इससे पहले भी अहमदाबाद में आवारा पशुओं को पकड़कर निगम के हवाले करने पर प्रति पशु 500 रुपए दिए गए थे। निगम का यह अभियान काफी सफल रहा था।
‘अहमदाबाद में हर रोज लगभग 3,200 मीट्रिक टन कचरा पैदा होता है। इसमें से 110 मीट्रिक टन केवल प्‍लास्टिक का कचरा होता है। इन वेंडिंग मशीनों को चलाने के लिए ठेकेदार नियुक्‍त किए जाएंगे जो इन बोतलों को इकट्ठा करके रीसाइकलिंग यूनिट ले जाएंगे। यहां पर इन बोतलों का धागा या तार बनाया जाएगा। इसका इस्‍तेमाल टीशर्ट, हवा भरने वाले तकियों, टीवी, फ्रिज वगैरह के कवर बनाने में होगा। ‘पायलट प्रोजेक्‍ट के तौर पर ये मशीनें चित्रा पब्लिक पार्क प्रेमचंदनगर, सैटलाइट, हितेंद्र देसाई पब्लिक पार्क सिविल हॉस्पिटल कैंपस; देवी पब्लिक पार्क, ओएनजीसी मोटेरा कॉम्‍प्‍लैक्‍स के पास; खोडियार माता मंदिर निकोल के पास और गांधीनगर, भटगाम में इंदिरा ब्रिज के पास लगाई जानी हैं।

Related posts

વિનય શાહ ઝડપાતા રોકાણકારનો સીઆઇડી ક્રાઇમ ખાતે ધસારો

aapnugujarat

અમદાવાદમાં શાકભાજીના ભાવમાં ભડકો

editor

Coronavirus knocked in Gujarat

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1