Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सोना 20 रुपए चमका, चांदी 130 रुपए उछली

वैश्विक स्तर पर कीमतों धातुओं में घटबढ़ के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 20 रुपए बढ़कर 33,740 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा चांदी 130 रुपए चमककर 38,350 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 0.31 प्रतिशत गिरकर 1,341.87 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 1336.60 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ने के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस सप्ताह ब्याज दरों में बढोतरी करने से संकेत से डॉलर में आई तेजी के कारण कच्चे तेल पर बने दबाव के कारण कीमती धातुओं में तेजी आई है। अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.48 प्रतिशत गिरकर 14.93 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Related posts

લોકસભા ચૂંટણી પહેલા પેટ્રોલ પંપનો વરસાદ રહેશે

aapnugujarat

બિટકોઈનના ભાવ ઉછળી ૪૯ હજાર ડોલર નજીક

editor

જીએસટી મામલે મોદીનો રોલબેકનો ઇનકાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1