Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बुजुर्गों की हत्या कर लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, नौ गिरफ्तार

गुजरात पुलिस ने पिछले दो साल में सात हत्या, लूट व चोरी जैसे कई मामलों को अंजाम देने वाली राज्य की एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक दंपति सहित गैंग के कुल 9 सदस्यों को गिरफ्तार नकद सहित लाखों रुपयों की वस्तुएं भी जप्त की है। इस गैंग ने अहमदाबाद ग्रामीण, अमरैली, भावनगर, सुरेन्द्रनगर सहित के कई ग्रामीण इलाकों में सात हत्या और पांच लूट व चार जगहों पर चोरी करने का खुलासा किया है। गुजरात की अमरैली जिले की विशेष टीम ने इस गैंग के कुल 9 सदस्यों के गिरफ्तार किया है। भावननगर व अमरैली रेंज आईजी आशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार गैंग के सभी सदस्य एक ही परिवार के है। इस गैंग ने पिछले दो साल से पुलिस की नाक में दम कर रखा था। पिछले 9 जून के दिन अमरैली जिले के दरेड गांव में डायाभाई भरवाड़ और उसकी पत्नी को बेहरमी से पीटकर यह गैंग सोने-चांदी के कहने की लूंट कर फरार हो गया था। जिसके बाद गुजरात पुलिस ने इस गैंग को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया था।
अमरैली पुलिस के मुताबिक इस गैंग ने पिछले दो साल में अलग-अलग जिलों में कुल सात हत्या, पांच लूट और चार चोरी को अंजाम दिया है। पूछताछ में इस गैंग के मुखिया दंपति चंदु जीलीया और उसकी पत्नी बावली उर्फ उजीबेन ने खुलासा किया कि वे केवल ग्रामीण इलाकों में ही लूट करते थे। सुबह वे लूट के स्थलों की रैकी करते और जिस बुजुर्ग दंपति ने सोने-चांदी के गहने पहने होते उसे ही टार्गेट करते थे। रात के समय घातक हाथियारों से हमला कर सोने-चांदी के गहने व नगद रुपये लूट कर फरार हो जाते थे। लूट में दंपति के दो बेटे, दामाद और भाई सहित परिवार के कुल 9 लोग साथ देते थे। 3-10-2018 के दिन पादरा गांव में बोजीबेन धनजीभाई मंदुरीया नामक 100 वर्षीय वृद्धा की हत्या कर उसने पहले सोने-चांदी के गहने लूंट लिये। 16-1-2019 के दिन अहमदाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में गलासाणा गांव में लक्ष्मणभाई भीखाभाई भरवाड और उनकी पत्नी सोना बेन अपने खेत में बने वाडी में सो रहे थे, तभी इस गैंग ने उन पर हमला कर सोने-चांदी के गहने लूट लिये। इस हमले में लक्ष्मणभाई की मौत हो गई। 24-4-2019 के दिन भावनगर शहर के सिहोर तहसील की धांधली गांव में देर रात संजयभाई बीजलभाई परमार और उनकी पत्नी साधनाबेन और उनके दो बच्चों के सामने इस गैंग ने संजयभाई की हत्या कर लूट की थी। 19-11-2017 के दिन भी भावनगर शहर के हलियाद गांव में इस गैंग ने रात्रि के समय देवजीभाई कानजीभाई नावडीया और उनकी पत्नी अंजुबेन पर घातक हथियारों से हमला कर सोने-चांदी के गहनों की लूट की थी। बाद में उपचार के दौरान अंजुबेन की मौत हो गई थी। 27-3-19 के दिन सुरेन्दनगर जिले के वाडावच्छ गांव में अपने खेत की वाडी में सो रहे बुजुर्ग दंपति की हत्या कर सोने-चांदी के गहने लूट लिये। 4-5-2019 के दिन अहमदाबाद ग्रामिण इलाके में जशुभाई डोंडा नामक बुजुर्ग की हत्या कर दी थी।

Related posts

ભારત વિકાસ પરિષદ દિયોદર શાખા દ્વારા કોરોના વોરિયર્સનું સન્માન

editor

ઇવીએમ સાથે ચેડા કરી અને બેઇમાનીથી ભાજપ જીત્યું : હાર્દિક પટેલ

aapnugujarat

વિધાનસભા સત્રના પહેલા જ દિવસે રૂપાણી રાજીનામુ આપે તેવી માંગ સાથે સુત્રોચ્ચાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1