Aapnu Gujarat
રમતગમત

FIH Series Finals : जापान को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स के चैंपियन जापान को 7-2 से हराकर एफआइएच सीरीज फाइनल्स के फाइनल में जगह बनाई और साल के अंत में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर में अपनी जगह पक्की की। चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले रमनदीप सिंह (23वें और 37वें मिनट) ने भारत के लिए दो गोल दागे जबकि हरमनप्रीत सिंह (सातवें), वरुण कुमार (14वें मिनट), हार्दिक सिंह (25वें मिनट), गुरसाहिबजीत सिंह (43वें मिनट) और विवेक सागर प्रसाद (47वें मिनट) ने भी स्कोरशीट पर अपना नाम दर्ज कराया। जापान की ओर से केंजी किताजोतो (दूसरे मिनट) और कोटा वाटांबे (20वें मिनट) ने स्कोर किए।
अब फाइनल में भारत का सामना रविवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में अमेरिका को 2-1 से हराया। जापान और अमेरिका तीसरे स्थान के लिए भिड़ेंगे। पहली बार इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का डिफेंस काफी मजबूत दिखाई दिया और दुनिया के 18वें नंबर की जापानी टीम को गोल करने के ज्यादा मौके नहीं दिए।

Related posts

मोईन की विराट को चुनौती, मैं करूंगा सस्ते में आउट

aapnugujarat

WTC FINAL : ૩૦ – ૪૦ રન વધુ બનાવ્યા હોત તો પરિણામ અલગ આવી શકતું : કોહલી

editor

શમી-બુમરાહના તોફાનમાં ઉડ્યું ઈંગ્લેન્ડ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1