Aapnu Gujarat
ગુજરાત

एलिस ब्रिज की पांच करोड़ के खर्च पर मरम्मत होगी

अहमदाबाद शहर को विश्वस्तर का हेरिटेज सिटी का दरज्जा मिलेगा या नहीं उसका निर्णय आगामी महीने में पोलेन्ड में आयोजित युनेस्को की महत्वपूर्ण बैठक में किया जाएगा । लेकिन इससे पहले म्युनिसिपल हेरिटेज विभाग में फिर से तैयारी शुरु हो गई हैं . शहर के एतिहासिक ऐसे पुराने एलिसब्रिज का मरम्मत कार्य पर राहदारी और टु व्हीलर आवाजाही कर सके इसके लिए इस तरह की व्यवस्था करने टेन्डर मंगाए गए हैं । मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद शहर को विश्व स्तर की हेरिटेजसिटी का नाम मिले इसके लिए अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेेशन द्वारा पिछले साल साल से प्रयास किया जा रहा हैं । म्युनिसिपल कोर्पोरेशन द्वारा युनेस्को में सामने पेश किए गए डोजीयर का सबसे पहला पिछले साल युनेस्को द्वारा स्वीकार किया गया था । जिसके बाद युनेस्को की टीम अहमदाबाद शहर की मुलाकात पर पहुंची थी । जहां उन्होंने विभिन्न हेरिटेज मोन्युमेन्टस की मुलाकात लेने के बाद उसमें बदलाव करने के सूचन किए थे । म्युनिसिपल हेरिटेज विभाग के प्रमुख पीके वासुदेवन नायर के अनुसार शहर के एतिहासिक ऐसे पुराने एलिसब्रिज को फिर से इस्तेमाल किया जा सके इसके लिए प्रयास चल रहा हैं । पुराने ब्रिज को पांच करोड़ के खर्च से मरम्मत किया जाएगा । जिसके बाद वहां से टु व्हीलर चालक आवाजाही कर सके ऐसी व्यवस्था की जाएगी । उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले मिली म्युनिसिपल स्टेन्डिंग कमिटी की बैठक में शहर के एलिसब्रिज के पास माणेक बुरज के मरम्मत की घोषणा की गई थी । शहर के माणेकचोर इलाके में हेरीटेज नाम दिलाने की कार्रवाई शुरु की गई हैं ।

Related posts

પ્રેમ દરવાજા પાસે મ્યુનિ.ના રિઝર્વ પ્લોટના દબાણો દુર

aapnugujarat

લોકડાઉનમાં શહેરની રિઝર્વ બેન્ક સહિત 14 બેન્કોમાં રૂ.3.80 લાખની નકલી નોટો જમા થઇ

editor

वेजलपुर में युवतियों की मजाक पर फ्लेट के रहीश के बीच मारपीट

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1