Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ये गाड़ियां होंगी प्रभावित

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के वाराणसी-जफ़राबाद रेल सेक्शन के बाबतपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दिनांक 06.06.2019 से 08.06.2019 तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा। जिसके परिणामस्वरूप निम्नलिखित रेलगाड़ियां निम्नानुसार प्रभावित रहेंगी:-

ब्लॉक के दौरान निरस्त रहने वाली रेलगाड़ियां:-54263/54266 वाराणसी-सुलतानपुर-वाराणसी पैसेंजर रेलगाड़ी दिनांक 07.06.2019 और 08.06.2019 को रद्द रहेगी । 75111/75112 गाजीपुर सिटी-वाराणसी-गाजीपुर सिटी रेलगाड़ी दिनांक 07.06.2019 को रद्द रहेगी । 14214/14213 गोंडा-वाराणसी-गोंडा इंटरसिटी एक्सप्रेस रेलगाड़ी दिनांक 07.06.2019 को रद्द रहेगी । 54333/54334 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर रेलगाड़ी दिनांक 08.06.2019 को रद्द रहेगी ।

24227/24228 वाराणसी-कानपुर सेन्ट्रल-वाराणसी वरूणा एक्सप्रेस रेलगाड़ी दिनांक 08.06.2019 को रद्द रहेगी । 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस रेलगाड़ी दिनांक 08.06.2019 को रद्द रहेगी । इसके फलस्वरूप 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस रेलगाड़ी भी दिनांक 09.06.2019 को रद्द रहेगी । 54262 जौनपुर-वाराणसी पैसेंजर रेलगाड़ी दिनांक 09.06.2019 को रद्द रहेगी ।

54261 दीनदयाल उपाध्याय-जौनपुर पैसेंजर रेलगाड़ी दिनांक 08.06.2019 को वाराणसी-जौनपुर के बीचआंशिक रूप से रद्द रहेगी ।

ब्लॉक के दौरान परिवर्तित मार्ग से चलने वाली रेलगाड़ियां: दिनांक 06.06.2019 को चलने वाली 12238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस रेलगाड़ी बरास्ता लखनऊ-प्रतापगढ-वाराणसी होकर जायेगी । दिनांक 06.06.2019 को चलने वाली 12370 हरिद्वार-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी बरास्ता लखनऊ-प्रतापगढ-वाराणसी होकर जायेगी । 

दिनांक 08.06.2019 को चलने वाली 12357 कोलकाता -अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस रेलगाड़ी बरास्ता वाराणसी-प्रतापगढ-लखनऊ होकर जायेगी । 

ब्लॉक के दौरान रोककर चलाई जाने वाली रेलगाड़ियां: दिनांक 06.06.2019 को चलने वाली 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस रेलगाड़ी को मार्ग में 20 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।   

दिनांक 07.06.2019 को चलने वाली 12318 अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस रेलगाड़ी को मार्ग में 30 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।

Related posts

પીએસએલવી દ્વારા વર્ષ ૧૯૯૯ બાદથી ૨૦૯ વિદેશી સેટેલાઇટ હજુ સુધીમાં લોંચ કરાયા

aapnugujarat

चीन से तनाव पर बोले एयर चीफ मार्शल – हर स्थिति ने निपटने के लिए पूरी तरह तैयार

editor

कम दुरी के लिए शताब्दी एक्सप्रेस का किराया कम होगा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1