Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

शिवसेना के प्रमुख ठाकरे जून महीने के अंत तक फिर अयोध्‍या का दौरा करेंगे

शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे जून महीने के अंत तक एक बार फिर अयोध्‍या का दौरा करने वाले हैं। पार्टी की मीडिया सेल ने यह जानकारी दी। फाइनल तारीख की घोषणा आने वाले दिनों में हो सकती है। इससे पहले ठाकरे छह महीने पूर्व पहले परिवार समेत रामलला का दर्शन करने अयोध्‍या जा चुके हैं। 
पिछले साल नवंबर में अयोध्‍या गए उद्भव ठाकरे ने वहां केंद्र सरकार से पूछा था कि वह कब राम मंदिर निर्माण तिथि की घोषणा करेगी। उन्‍होंने इस संबंध में पारित होने वाले किसी विधेयक को अपना पूरा समर्थन देने की भी बात कही थी। अपने अयोध्‍या दौरे के समय उद्धव ठाकरे ने वहां के साधु-संतों से भी मुलाकात की थी। 
उद्धव ठाकरे ने कहा था, मैं यहां तारीख पूछने आया हूं। अटल जी की सरकार मिलीजुली थी, लेकिन आपकी सरकार तो ताकतवर है। यहां भी हमारे मित्र की सरकार है। मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे, ये नहीं चलेगा। हमारी किसी से कोई लड़ाई नहीं है, हमें बस राम मंदिर बनाने की तारीख चाहिए। बाकी बातें तो बाद में होती रहेंगी, पहले राम मंदिर कब बनाओगे इसकी तारीख बताओ।

Related posts

सेना मुख्‍यालय को पुनर्गठित किया जाएगा रक्षा मंत्री ने दी मंजूरी

aapnugujarat

છેલ્લાં એક વર્ષમાં ૪૫ ટકા ભારતીયોએ લાંચ ચુકવી છે : સર્વે

aapnugujarat

लोगों को प्याज २४ रुपये किलो मिलेगा : रामविलास पासवान

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1