Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

1984 दंगों के लिए सिखों से माफी मांगे भारत सरकार : सिरसा

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने भारत सरकार को कहा कि वह 1984 में इंदिरा गांधी की अगुवाई वाली तत्कालीन भारत सरकार की तरफ से आप्रेशन ब्ल्यू स्टार के अधीन श्री अकाल तख्त साहिब और श्री दरबार साहिब पर किए गए हमले के लिए सिखों से तुरंत माफी मांगकर सरकारी रिकार्ड को सार्वजनिक करें।
मानवता के सब से पवित्र स्थान पर हमला करने के 35 वर्षों के बाद भी केन्द्र में बनी सरकारों ने सिखों से ऐसे जख्म देने की माफी नहीं मांगी जो आज तक नहीं भरे। उन्होंने कहा कि चाहे लोग कामागाटामारू और जलियांवाला बाग के दुखांत की माफी की बात कर रहे हैं लेकिन किसी ने भी आप्रेशन ब्ल्यू स्टार के लिए माफी नहीं मांगी।
सिरसा ने कहा कि आप्रेशन ब्ल्यू स्टार अहमद शाह अब्दाली और बाबर द्वारा किए गए हमलों जैसा था जिन्होंने अपनी ताकत का उपयोग लोगों को कुचलने के लिए किया। दिल्ली कमेटी प्रधान ने यह भी मांग की कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से इंदिरा गांधी सरकार द्वारा सिखों के खिलाफ इस मामले के हर पहलू की जांच करवाए।

Related posts

નરેન્દ્ર મોદીનું મોઢું ટેપ મારીને બંધ કરી દેવુ જોઇએ : મમતા બેનર્જી

aapnugujarat

કટ્ટરપંથીઓના બંધ વચ્ચે અમરનાથ શ્રદ્ધાળુ ફસાયા

aapnugujarat

चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया : चौधरी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1