Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार का पद छोड़ेंगे केविन हैसेट: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष केविन हैसेट बहुत जल्द अपना पद छोड़ देंगे। राष्ट्रपति ने हालांकि ना तो यह बताया कि हैसेट इस्तीफा देंगे या उन्हें निकाल दिया गया है और ना ही इस बदलाव का कारण बताया।
ट्रंप ने ट्वीट किया, मेरे और प्रशासन के लिए शानदार करने वाले केविन हैसेट जल्द अपना पद छोड़ देंगे। 
यूरोप दौरे से लौटकर वे जल्द ही हैसेट के उत्तरवर्ती के नाम की घोषणा करेंगे। ब्रिटेन, आयरलैंड और फ्रांस के एक सप्ताह के दौरे से एक दिन पहले ट्रंप ने अपने ट्वीट में हैसेट को धन्यवाद भी कहा। उन्होंने कहा कि हैसेट एक सच्चे दोस्त हैं। मैसाचुसेट्स के रिपब्लिकन हैसेट (57) ने 13 सितंबर 2017 को आर्थिक सलाहकार परिषद के 29वें चेयरमैन के तौर पर शपथ ली थी।

Related posts

સાઉદી અરબે લાદયો ભારતીયો પર માથા દીઠ માસિક વેરો

aapnugujarat

293 suspects arrested till now in connection with Easter attacks : Sri Lanka police

aapnugujarat

જેરુસલેમન માન્યતા આપવાના મુદ્દે અમેરિકી એકલું પડી ગયું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1