Aapnu Gujarat
ગુજરાત

वडोदरा में सड़क पर आवारा घूम रहे पशुओं के मालिकों को ३ महीने की जेल

वडोदरा में सड़कों पर आवारा घूमते पशुओं की समस्या से निजात की दिशा में कदम उठाते हुए कोर्ट ने पशुओं के मालिकों को ३ महीने जेल की सजा सुनाई है । इसमें गायों को सड़क पर छुट्टा छोड़कर आने-जाने वालों के लिए संभावित खतरा बताते हुए सजा सुनाई गई है । अडिशनल सेशन जज एम. के. चौहान की कोर्ट ने पशुओं के मालिकों अल्पेश राबाड़ी और हितेश राबाड़ी को सजा सुनाई और ५ हजार रुपये प्रत्येक का जुर्माना भी लगाया । सरकारी वकील स्मृति त्रिवेदी ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आने-जाने वालों पर खतरे के अलावा आवारा पशुओं ने सड़क पर गंदगी भी की । इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में ९ गवाहों को भी पेश किया गया । इसके बाद कोर्ट ने अल्पेश और राबाड़ी को सजा सुनाई । बता दें कि यह मामला करीब २ साल पहले का है । जुलाई २०१७ में वडोदरा नगर निगम की टीम को सड़क पर २५-३० की संख्या में आवारा घूम रहे पशुओं को पाया था । पशुओं को तुलसीधाम क्रॉसरोड्‌स और जुपिटर क्रॉसरोड्‌स के बीच की सड़क पर पाया गया था, जिसकी वजह से जाम लग गया था । नगर निगम ने इस मामले में मंजालपुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया था ।

Related posts

રામોલની ગેંગરેપ પીડિતાનું સારવાર દરમ્યાન મોત થયું

aapnugujarat

नारोल क्षेत्र में दो बाइक आमने-सामने टकराने पर कपल गिर गया : पति की मौत

aapnugujarat

વાપી તાલુકા ભાજપ ઉપપ્રમુખ શૈલેષ પટેલની હત્યાનો ભેદ ઉકેલાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1