Aapnu Gujarat
રમતગમત

पाकिस्तान को मिली २०२० एशिया कप की मेजबानी

पाकिस्तान को २०२० में एशिया कप की मेजबानी के अधिकार दिए गए हैं लेकिन इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जा सकता है क्योंकि अगर वह अपने देश में इसे आयोजित करता है तो राजनीतिक तनाव के चलते भारत की हिस्सेदारी पर संशय बना रहेगा । एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने मंगलवार को सिंगापुर में अपनी बैठक में इस टूर्नमेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी और पूरी संभावना है कि वह इसका आयोजन तटस्थ स्थल संयुक्त अरब अमीरात में करेगा । श्री लंका की टीम बस पर २००९ में हुए आतंकी हमले के बाद से संयुक्त अरब अमीरात पाकिस्तान का घरेलू स्थल बन गया है । यह टूर्नमेंट ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड टी२० से पहले सितंबर में आयोजित किया जाएगा । पाकिस्तान के साथ राजनीतिक तनाव के कारण भारत ने पिछले एशिया कप की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात में की थी । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) सूत्र ने कहा, पाकिस्तान ने सिंगापुर में एसीसी बैठक में दलों को बताया कि वे एशिया कप की मेजबानी घरेलू स्थल पर करेंगे लेकिन स्थल पर अंतिम फैसला एसीसी के अन्य सदस्यों से सलाह मश्विरा के बाद और पाकिस्तान में उस समय की सुरक्षा और राजनीतिक हालात को देखते हुए किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान में एशिया कप आयोजित करने के लिए परिस्थितियां ठीक नहीं होती हैं तो पीसीबी तटस्थ स्थल पर इसका आयोजन करेगा ।

Related posts

सपने पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती : रोहित शर्मा

aapnugujarat

કોહલીની ગેરહાજરી ભારત માટે આઘાતજનક છે : ક્લાર્ક

editor

ઈજાગ્રસ્ત જોકોવિચ રેંકિંગમાં પાંચમાં ક્રમે ધકેલાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1