Aapnu Gujarat
રમતગમત

दुनिया की सफल ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा-शिखर धवन लेकर उतरेगी टीम इंडिया

सचिन तेंडुलकर और वीरेंदर सहवाग के संन्यास लेने के बाद भारतीय शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी बखूबी निभाने वाले रोहित शर्मा और शिखर धवन वर्तमान समय में दुनिया की सबसे सफल सलामी जोड़ी के रूप में वर्ल्ड कप में कदम रखेंगे । रोहित और धवन ने मिलकर अब तक १०१ वनडे मैचों में साझेदार के तौर पर ४५४१ रन जोड़े हैं, जो कि पिछले दस वषोर्ं में किसी भी सलामी जोड़ी का सर्वश्रेष्ठ रेकॉर्ड है । इन दोनों ने अब तक १५ शतकीय और १३ अर्धशतकीय साझेदारियां निभाई हैं । ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड में खेले गए पिछले वर्ल्ड कप के बाद के आंकड़ों पर भी गौर करें तब भी रोहित और धवन दुनिया भर की सलामी जोड़ियों के सामने अव्वल ही साबित होते हैं । भारतीय जोड़ी ने इन चार वषोर्ं में ६० मैचों में २६०९ रन मिलकर बनाए, जिसमें ८ शतकीय और ७ अर्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं । इन चार वषोर्ं में सलामी बल्लेबाजों में सर्वाधिक रन रोहित के बल्ले से निकले । उन्होंने ७१ मैचों में ६१.१२ की औसत से ३७९० रन बनाए, जिसमें १५ शतक और १६ अर्धशतक दर्ज हैं । धवन इस सूची में ६७ मैचों में २८४८ रन के साथ चौथे स्थान पर हैं । वर्ल्ड कप में भाग ले रहे सभी सलामी बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर गौर करें तो वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल (९८५० रन), साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला (७८८०) और बांग्लादेश के तमीम इकबाल (६६३६) ने ओपनर के तौर पर रोहित (६०४३) से अधिक रन बनाए हैं लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि भारतीय बल्लेबाज लंबे समय तक मध्यक्रम में अपनी भूमिका निभाता रहा ।
रोहित ने अब तक जो २०६ वनडे खेले हैं उनमें से १०३ मैचों में वह मध्यक्रम में उतरे । रोहित ने जनवरी २०१३ से नियमित तौर पर सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई और इसके बाद ओपनर के रूप में सर्वाधिक रन (६०१४) उन्हीं के नाम पर दर्ज हैं ।

Related posts

टेस्ट जर्सी सादी ही अच्छी लगती है : ब्रेट ली

aapnugujarat

આઈપીએલ : એક મેચ માટે જ ૫૫ કરોડ રૂપિયા ચુકવાશે

aapnugujarat

પી વી સિંધુ પ્રી-ક્વાર્ટર ફાઈનલમાં પહોચી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1