Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे : प्रज्ञा ठाकुर

नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का पहला हिंदू आतंकी बताए जाने के कमल हसन के बयान पर सियासी संग्राम छिड़ गया है । मक्कल नीधि मय्यम के संस्थापक और ऐक्टर कमल हासन पर भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने पलटवार किया है । साध्वी ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है । उन्होंने कहा कि जो लोग सवाल उठा रहे हैं, उन्हें इस बार लोकसभा चुनाव में जवाब मिल जाएगा । बीजेपी प्रत्याशी से पत्रकारों ने सवाल किया कि कमल हसन ने नाथूराम गोडसे को हिंदू आतंकवादी बताया था, इस बारे में वह कहना चाहती हैं । जवाब में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, नाथूराम गोडसे देशभक्त थे । देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे । उन्हें हिंदू आतंकवादी बताने वाले अपने गिरेबान मेें झांककर देंखे । अबकी बार चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा । अभिनेता से नेता बने कमल हसन हिंदू आतंकवाद को लेकर विवादित बयान दिया था । तमिलनाडु में चुनाव प्रचार करते हुए हासन ने कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था ।कमल हासन ने कहा, आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे था । मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि यहां पर कई सारे मुस्लिम मौजूद हैं । मैं महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने खड़े होकर यह कह रहा हूं । फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर सवाल उठा चुकी हैं । कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मध्य प्रदेश पहुंची स्वरा ने प्रज्ञा को हिंदू आतंक का आरोपी बताया था । उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने आतंक और हत्या की आरोपी को भोपाल से प्रत्याशी बनाया है, इसलिए वह कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह का समर्थन करने आई हैं ।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को हिंदू आतंकवादी कहे जाने पर उनका बचाव किया था । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में साध्वी से जुड़े एक सवाल के दौरान शाह ने दो टूक कहा था कि साध्वी को झूठे केस में फंसाया गया ।

Related posts

बैंक अब 14 दिन में करेंगे किसानों की कर्ज की सीमा का निर्धारण : कृषि सचिव

aapnugujarat

નરેન્દ્ર મોદીનો બીજી વખત વડાપ્રધાન તરીકે શપથ લેવાનો ‘સ્પેશિયલ પ્લાન’

aapnugujarat

सेना प्रमुख जनरल नरवणे की सऊदी अरब यात्रा से रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंध होंगे मजबूत : भारतीय सेना

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1