Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

भाजपा के फॉलोवर्स की संख्या में वृद्धि : टि्‌वटर पर कब्जा किया

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने गर्मजोशी के साथ एक और मील का पत्थर पार करते हुए टि्‌वटर पर एक करोड १० लाख (११ मिलियन) से ज्यादा फॉलोवरों को अपने साथ जोड लिया । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी से भाजपा के फॉलोवर्स की संख्या दो गुनी हो गई है । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भाजपा साल २०१० में जुडी थी । वहीं फरवरी २०१३ में टि्‌वटर पर आई कांग्रेस के पास ५० लाख १४ हजार (५.१४) फॉलोवर्स हैं । भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस की घोषणा करते हुए टि्‌वटर पर कहा हम सभी के लिए एक शानदार उपलब्धि है ।
यह जानकारी ऐसे समय मं मिली है, जब हाल ही में एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संयुक्त रूप से फेसबुक, टि्‌वटर और इन्स्टाग्राम में १ अरब १० करोड ९१ लाख २६ हजार ४८० (११०९१२६४८ मिलियन) फॉलोवर्स के साथ दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं । ऑनलाईन दृश्यता प्रबंधन और सामग्री विवरण एसएएस मंच सीमुर्श द्वार कराए गए अध्ययन की इस सूची में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संयुक्त रूप से फेसबुक, टि्‌वटर और इन्स्टाग्राम में एक अरब ८२ करोड ७१ लाख ७ हजार ७७० (१८२७१०७७७ मिलियन) फॉलोवर्स के साथ पहले स्थान पर हैं ।

Related posts

કૈલાશ માનસરોવર જતાં શ્રદ્ધાળુ વરસાદમાં અટવાયા

aapnugujarat

મહાગઠબંધન પોલિટિકલ સર્કસ : જેટલી

aapnugujarat

સેંસેક્સ ૭૩૨, નિફ્ટી ૨૩૮ પોઈન્ટ સુધર્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1