Aapnu Gujarat
મનોરંજન

अपने दम पर फिल्म चला सकता हूं : टाइगर श्रॉफ

बॉलिवुड अभिनेता टाइगर श्राफ उन सितारों में है जिन्होनें अपने करियर के शुरुआत में हिट फिल्में तो दीं, लेकिन जल्द ही उन्हें फेलियर का सामना भी करना पड़ा । हीरोपंती और बागी की सफलता के बाद, जहां कई निर्माता उनके आगे-पीछे घूमने लगे, वहीं फ्लाइंग जट्ट और मुन्ना माइकल की असफलता के बाद लोग उनसे कन्नी भी काटने लगे थे । टाइगर की मानें तो असफलता के कारण उनके कुछ बेहद करीबी लोग भी उनसे दूर हो गए थे । अपनी असफलताओं से बहुत कुछ सीखने वाले टाइगर का मानना है कि वह इंडस्ट्री में काम के बलबूते पर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, अपने पिता और नेटवर्किंग के भरोसे वह आगे नहीं बढ़ना चाहते ।
टाइगर कहते हैं, बागी २ के बाद बहुत कुछ बदल गया, झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन २५ करोड़ की ओपनिंग मिली तो साथ में हद से ज्यादा ही इज्जत और अटेंशन भी मिल रही थी । यह सब अंदर से मुझे अच्छा तो लग रहा था, लेकिन अजीब भी लग रहा था… क्योंकि आप अपनी आखिरी फिल्म तक ही स्टार हैं । फ्लाइंग जट्ट नहीं चली तो लोग दूर चले गए थे । बागी चली तो लोग इधर-उधर और आस-पास घूमने लग गए । टाइगर कहते हैं, पहले मैं फिल्मों का रजनीकांत बनना चाहता था ताकि मुझे फिल्मों का प्रमोशन न करना पड़े, लेकिन फिलहाल अभी दिल्ली दूर है…. बागी के बाद एक दो कदम आगे पहुंच चुका हूं, अब स्टूडेंट ऑफ द इयर २ के बाद देखना है कितना आगे पहुंचता हूं । रजनीकांत बहुत बड़े स्टार है तो उनके लिए फिल्मों का प्रमोशन न करना चलता है, लेकिन हम मजदूर लोगों के लिए बहुत मुश्किल है । बहुत मेहनत लगती है ।

Related posts

बच्चों के बीच शाहरुख खान ने मनाया चिल्ड्रन्स डे

aapnugujarat

रिया और शौविक चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 20 अक्टूबर तक बढ़ी

editor

‘ब्लैक’ के जरिए मानव जीवन के महत्व को समझा : रानी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1