दो साल पहले देश के सबसे अमीर शख्स की कुर्सी से फिसलकर फार्मा दिग्गज दिलीप सांघवी अब छठवें सबसे अमीर भारतीय हो गए हैं । ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक सांघवी की नेटवर्थ करीब ६८३१४ करोड़ रुपये घटी हैं । उनकी नेटवर्थ से करीब २५७७७ करोड़ रुपये का लॉस पिछले तीन महीने में ही हुआ हैं ।उनकी फ्लैगशीप कंपनी सन फार्मा का स्टॉक इस दौरान करीब २५ फीसदी नीचे आ गया हैं । मार्च २०१५ में सन फार्मा के फाउंडर दिलीप सांघवी ने मुकेश अंबानी को पछाड़ दिया था और वह करीब १३८५९८ करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए थे । उसके बाद से सन फार्मा की वैल्यूएशन करीब ६० फीसदी कम हुई हैं । इससे सांघवी की वेल्थ में भी गिरावट आई हैं । सन फार्मा में सांघवी और उनके परिवार की ५४.४ फीसदी हिस्सेदारी हैं । स्टॉक में गिरावट की आंशिक वजह रेग्युलेटरी है और इसकी एक वजह मार्केट का सेंटीमेंट हैं ।यूएस मार्केट में बढ़ते कोम्पिटिशन के चलते कंपनी के स्टोक में कमजोरी आई हैं । सांघवी अब ग्लोबल हेल्थकेयर इंडस्ट्री में तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं । उनसे पहले अर्नेस्टो बर्टारेली हैं जो कि स्पेशिएलिटी फार्मा कंपनी स्टेलर्जेस ग्रीर पीएलसी के कॉ-ओनर हैं । बर्टालिटी की नेटवर्थ करीब ९९९१९ करोड़ रुपये हैं। इसके बाद स्टेफानों पेसिना का नंबर आता है जो कि ड्रग स्टोर चेन वॉल्ग्रीन्स बूट्स अलायंस के सीईओ हैं । पेसिना की नेटवर्थ करीब ८५७१५ करोड़ रुपये हैं । सांघवी ग्लोबल ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में १२१वें नंबर पर हैं और इंडेक्स के मुताबिक एशिया पैसिफिक रीजन के ३०वें सबसे अमीर शख्स हैं ।
આગળની પોસ્ટ