Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

रोहिंग्यों को मिलना चाहिए शरणार्थियों का दर्जा : ओवैसी

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रोहिंग्या शरणार्थियो के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है । ओवैसी ने बांग्लादेशी, पाकिस्तानी और तमिल शरणार्थियो का हवाला देते हुए सरकार से रोहिंग्या लोगो को भी भारत में रहने देने की वकालत की । ओवैसी ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि अगर बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन बहन हो सकती है तो रोहिंग्या भाई बन सकते है । ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि दुसरे देशो के शरणार्थियों की तरह ही रोहिंग्या मुसलमानो को भी भारत में शरण देनी चाहिए । बता दें कि पिछले महीने ही गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजु ने कहा था कि करीब ४० हजार से ज्यादा रोहिंग्या अवैध ढंग से भारत में रह रहे है । इनमें ज्यादातर लोग जम्मु, हैदराबाद, हारियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर और राजस्थान में रह रहे है । सरकार इन्हें वापस भेजना चहाती है । ओवैसी ने मशहुर बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार को निशाने पर लिया । उन्होंने कहा कि तसलीमा भारत में निर्वासित जिंदगी जी रही है । अगर तसलीमा पीएम मोदी की बहन हो सकती है तो रोहिंग्या मुसलमान भी भाई हो सकता है । उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, हमें बडा दिल दिखाते हुए रोहिंग्या को शरण देना चाहिए । जब लाखो लोग शरणार्थी के तौर पर भारत में रह रहे है तो ४० हजार रोहिंग्या को भी यहां जगह दी जा सकती है । जिन लोगो का सबकुछ लुट चुका है और जिनके पास मानवाधिकार आयोग की शरणार्थी पर्ची है उन्हें सरकार वापस भेजने पर क्यों आमादा है । ओवैसी ने साथ ही भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के मुद्दे पर भी सवाल उठाया । उन्होंने कहा, भारतीय सरकार सुरक्षा परिषद में स्थापी सदस्यता चाहता है ।

Related posts

કાશ્મીરમાં ઘૂસણખોરી કરવાની ફિરાકમાં ૨૦૦ આતંકી

aapnugujarat

2 Earthquakes of 4.8 magnitude in Satara district of Maharashtra

aapnugujarat

કોંગ્રેસી નેતા ગુરૂદાસ કામતનું નિધન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1