Aapnu Gujarat
ગુજરાત

उस्मानपुरा की होटल फोर्च्यून लेन्डमार्क के सिक्योरिटी गार्ड की हत्या में पूर्व कूक को उम्रकैद की सजा

शहर के उस्मानपुरा इलाके में स्थित फोर्च्यून लेन्डमार्क होटल के सिक्योरिटी गार्ड की छूरी से हमला कर हत्या करने के आरोप में होटल के ही पूर्व कूक आरोपी को विश्वजीत चिंतरजन सरकार को एडिशनल सेशन्स जज ए ए नानावटी ने उम्रकैद की सजा सुनाई हैं । कोर्ट ने कहा कि आरोपी ने तकरार में होटल के सिक्योरिटी गार्ड की हत्या की गई हैं इस अपराध को हल्के से नहीं ले सकते हैं । जिसके कारण आरोपी को उम्रकैद की सजा करना ही न्याय रहेगा । मिली जानकारी के अनुसार मामला यह है कि शहर के वाडज इलाके में नरसिंहनगर सोसायटी में रहता आरोपी विश्वजीत चितरंजन सरकार १७-७-२०१४ के छह महीने पहले ही शहर के उस्मानपुरा मं स्थित होटल फोर्च्यून लेन्डमार्क होटल में कूक के तौर पर नौकरी गया था । उस समय होटल मेनेजमेन्ट की ट्रेनींग के लिए होटल में आई युवतियों में सोनम भूतिया नाम की युवती को विश्वजीत परेशान कर रहा था । इस मुद्दे पर सोनम ने होटल के मेनेजर को शिकायत की थी। मेनेजर द्वारा आरोपी को धमकाने पर उनसे १७-७-२०१४ को इस्तीफा दे दिया था । होटल मेनेजर द्वारा कूक को होटल में प्रवेश नहीं देते सूचना दी थी । जिसके बाद आरोपी को मेइन गेट पर सीक्योरिटी गार्ड जहारसिंह विजयसिंह पटेल ने अंदर आने से रोका था । जिससे बाद आरोपी में आक्रोशित होकर छुरी से गार्ड की हत्या कर दी थी । अन्य एक शख्स ने उन्हे बचाने की कोशिश की तब आरोपी ने उन्हें भी घायल कर दिया था । जिसके बाद गंभीर तरह से घायल हुए सिक्योरिटी गार्ड जहारसिंह की मौत हो गई थी । इस घटना की नारणपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने पर आरोपी विश्वजीत को गिरफ्तार किया गया था । अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई हैं ।

Related posts

સિવિલમાં મહિલા તબીબની આત્મહત્યા કેસમાં ચકાસણી

aapnugujarat

गुजरात में आज से शुरु होगी नॉमिनेशन प्रक्रिया

aapnugujarat

યુવકે યુવતીના ફોટા પોર્નસાઇટ પર અપલોડ કરી દેતાં ચકચાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1