Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में आज से शुरु होगी नॉमिनेशन प्रक्रिया

गुजरात में विधानसभा चुनाव का प्रचार परवान पर चढ़ चुका है । सियासी दलों में तीखे आरोप-प्रत्यारोप लगातार जारी है । विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरु हो गई । लेकिन अभी तक दोनों प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सुची जारी नहीं की है । उम्मीदवार २१ तारीख तक चुनाव अधिकारी के सामने अपने नोमिनेशन पेश कर सकते है । २२ नवम्बर को उम्मीदवारो के आवेदन की जांच होगी । २४ नवम्बर तक कोई भी कैंडिडेट अपनी दावेदारी वापस ले सकता है । विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी करने वालो की और से भरे जाने वाले फोम में कोई बदलाव नहीं किया गया है । हालांकि एफिडेविट के साथ हार दावेदार को अपनी फोटो भी लगानी होगी । बीजेपी १५ नवम्बर को सभी सीटों के कैंडिडेट्‌स के नामो का एलान कर सकती है । वहीं कांग्रेस ने भी फर्स्ट फेज के इलेक्शन के लिए अपने केंडिडेट के नामो की लिस्ट १६ नवम्बर को जारी करने की बात कही है ।

Related posts

ડભોઈ શહેરમાં અકસ્માત : એક્ટિવા ચાલકનું મોત

editor

મોદીની કચ્છ યાત્રાને લઈ યુવા મોરચાની તૈયારી શરૂ

aapnugujarat

સુરેશ પટેલ હત્યા કેસ : બંને શખ્સ ૫ એપ્રિલ સુધી રિમાન્ડ ઉપર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1