Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मोदी पर मुलायम के बयान को अमर सिंह ने करार दिया पैंतरा

१६वीं लोकसभा के विदाई भाषण के दौरान समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने नरेन्द्र मोदी अगेन का बयान देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है । हालांकि कभी उनका दाहिना हाथ कहे जाने वाले अमर सिंह ने इसे भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने का मुलायम का पैंतरा करार दिया है । एक समय मुलायम सिंह के बेहद करीबी रहे राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा, मुलायम सिंह जी का यह बयान केवल भ्रमित करने के लिए है । समाजवादी पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार का जो खेल हुआ, उससे ध्यान हटाने के लिए नेताजी ने इस पैंतरे का इस्तेमाल किया है । बी. चंद्रकला और रमारमन जैसे अधिकारियों के भ्रष्टाचार से बचने का यह तरीका है । अमर सिंह ने कहा, ‘मुलायम और मायावती दोनों की ही सरकार में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है। चंद्रकला ने खनन विभाग में तथा रमारमन ने नोएडा में पोस्टिंग के दौरान जमकर भ्रष्टाचार किया और पैसा कमाया। मुलायम यादव की कोशिश केवल यही है कि ऐसे अधिकारी बचे रहें और प्रधानमंत्री मोदी जी इन मामलों में कम से कम खामोश रहें । अमर के अलावा मुलायम सिंह यादव के बेहद खास रहे आजम खान ने भी कहा कि नेताजी से यह बयान दिलवाया गया है। आजम ने कहा, बहुत दुख हुआ यह सुनकर। यह बयान उनके (मुलायम के) मुंह में डाला गया है। यह बयान मुलायम जी का नहीं है, यह बयान नेताजी से दिलवाया गया है । गौरतलब है कि सदन में बोलते हुए मुलायम ने कहा, हम प्रधानमंत्री जी को बधाई देना चाहते हैं कि आपने सबसे मिल-जुलकर काम किया । यह सच है कि हमने जब-जब आपसे किसी काम के लिए कहा तो आपने उसी वक्त आदेश दे दिया । इसके लिए हम आपका सम्मान करते हैं । मुलायम ने आगे कहा, मैं कहना चाहता हूं कि मेरी कामना है कि सारे सदस्य फिर से जीतकर आएं । मैं कहना चाहता हूं कि हमलोग तो इतना बहुमत नहीं ला सकते तो आप फिर से प्रधानमंत्री बनें । इसपर पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया और सदन ने मेज थपथपाकर मुलायम सिंह यादव की बात का समर्थन किया ।
(शेष पीछे)

Related posts

બાબાસાહેબ આંબેડકરના મુંબઈ સ્થિત ઘરમાં તોડફોડ

editor

लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर झूठ बोलने की वजह बताएं पीएम मोदी : राहुल

editor

પેટ્રોલ-ડીઝલની કિંમત રેકોર્ડ ઉંચી સપાટીએ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1