Aapnu Gujarat
ગુજરાત

जीवन जीने के लिए योग करना बहुत ही जरूरी है : विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी

जीवन जीने के लिए योग का अध्ययन बहुत ही जरूरी है । कार्य में उत्साह बरकरार रहे इसके लिए अन्य तालीम के साथ शांतिमय, स्वस्थ और ताजगीमय जीवन जीने की तालीम भी लेना चाहिए, यह विधानसभा सचिवालय में कर्मचारियों के स्वास्थ्य जीवन प्रणाली के लिए आयोजित किए गए योग अभ्यास वर्ग का शुभारंभ कराते हुए विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी ने बताया । अध्यक्ष ने कहा कि, विधानसभा कर्मचारियों के विकास के लिए पिछले १ वर्ष में यह चौथा कार्यक्रम है । योग में सांस लेने के कई प्रयोग और इसके लाभ पंचतत्व की स्व अनुभव और विजयुलाइजेशन जैसी पद्धति द्वारा जीवन में शांति महसूस होती है जिसकी वजह से अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशक्ति में उल्लेखनीय वृद्धि होती है यह भी त्रिवेदी ने आगे बताया । गणेश वासुदेव मावलंकर संसदीय अभ्यास और तालीम ब्यूरो में आयोजित यह अध्ययन वर्ग में योगगुरु श्रीयुत रक्षाबहन राजे कर्मचारियों को योग और सांस लेने की कई मुद्रा, योग शरीर संचालन में किस तरीके से मददरूप हो सकती है इसके उपाय पेश करके उपस्थित कर्मचारियों को प्रत्यक्ष अध्ययन कराकर योग होते कई लाभों का एहसास हुआ विधानसभा के उप सचिव करोवा ने स्वागत भाषण और शाखा अधिकारी सैयदभाई ने आभार विधि की थी । अध्ययन वर्ग में विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में रूचिपूर्वक हिस्सा लेकर इस प्रकार के विकास के आयाम का स्वागत किया गया था ।

Related posts

સગી કાકીએ એક વર્ષનાં ભત્રીજાને મારી નાંખ્યો

aapnugujarat

2 सालों में शुक्र और आदित्य मिशन पर बहुत काम होना बाकी है : पूर्व वैज्ञानिक

aapnugujarat

રાજ્યમાંં કોંગ્રેસનાં સુપડા સાફ : ભાજપે ૨૬ બેઠકો જીતી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1