Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

युपी बजट सत्र : सांड लेकर प्रदर्शन, राज्यपाल पर फेंके कागज के गोले

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया । विधानसभा के अंदर राज्यपाल पर कागज के गोले फेंके गए तो विधानसभा के बाहर सांड को लेकर प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन के दौरान एसपी के एक विधायक बेहोश हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया । योगी सरकार का तीसरा बजट सत्र २२ फरवरी तक चलना प्रस्तावित है । मंगलवार को शुरू हुए सत्र के पहले दिन जमकर हंगामा हुआ । एसपी के नेता विधानसभा के बाहर पहुंचे । इस दौरान उनके साथ एक सांड भी था । उन्होंने अपने प्रदर्शन में सांड को आगे खड़ा किया और हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया । इन तख्तियों पर लिखा था सांड और किसान दोनों परेशान । बजट सत्र की कार्यवाही की शुरुआत करते हुए राज्यपाल राम नाईक अभिभाषण देने पहुंचे । इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने उनकी ओर कागज के गोले उछाले और नारेबाजी की । राज्यपाल ने लगभग ११ बजे सदन में जैसे ही अभिभाषण पढ़ना शुरू किया, विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया । उन्होंने राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाए और नाईक की तरफ कागज के गोले फेंके । हालांकि राज्यपाल की ओर फेंके गए कागज के गोले उन तक नहीं पहुंच सके और सुरक्षाकर्मियों ने फाइल कवर के सहारे उन्हें रोक लिया । विपक्षी सदस्यों के लगातार शोरगुल के बीच राज्यपाल ने अभिभाषण पढ़ना जारी रखा और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में सिलसिलेवार ब्यौरा पेश किया । प्रदर्शन के दौरान विधायकों ने बीजेपी सरकार को जुमले वाली सरकार करार देते हुए पीएम मोदी व सीएम योगी के खिलाफ प्रदर्शन किया । एसपी नेता आजम खान ने कहा कि इस देश में मुसलमानों के साथ गलत सलूक हो रहा है । क्या यही राज है । आजम ने पश्विम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरने पर भी बयान दिया ।

Related posts

રાફેલ મુદ્દે સુપ્રિમ પોતાનો નિર્ણય પાછો લે,ખોટા સાક્ષીઓને નોટિસ ફટકારેઃ આનંદ શર્મા

aapnugujarat

गया में ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर, 7 की मौत

editor

મરાઠા અનામત : મામલો બેકવર્ડ ગ્લાસ કમિશનને મોકલવા નિર્ણય

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1