Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

जनरल कोटा : रेलवे पहला विभाग, देगा २३००० नौकरियां

रेलवे पहला ऐसा सरकारी विभाग बनने जा रहे है जो सामान्य वर्ग के गरीबों को १० प्रतिशत आरक्षण के तहत नौकरी उपलब्ध करवाएगा । रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए दो सालों में २३ हजार नौकरियों को आरक्षित करेगी । उन्होंने कहा यह वर्तमान में एससी एसटी जैसे दूसरे वर्गों के लिए उपलब्ध आरक्षण को प्रभावित नहीं करेगा । उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे अगले छह महीनों में १ लाख ३१ हजार और अगले दो सालों में करीब १ लाख कर्मचारियों की भर्ती करेगा । रेलवे में २ लाख ८२ हजार से ज्यादा पद खाली है । उन्होंने कहा, १.५० लाख लोगों की भर्ती की प्रक्रिया बहुत आगे बढ़ चुकी है । करीब दो से ढाई महीने में प्रक्रिया पूरी हो जाएगी । इसके अलावा करीब २.२५-२.५० लाख लोगों को रोजगार देने का काम भी जल्द शुरू हो जाएगा । उन्होंने कहा कि रिटायर होने वाले स्टाफ के बदले अडवांस में भर्ती की जाएगी । रेल मंत्री ने कहा कि हमारा मकसद अगले दो सालों में चार लाख नौकरियां उपलब्ध करवाना है । गोयल ने कहा कि हम भर्ती के लिए पहले की प्लान कर रहे हैं इस वजह से रेलवे में कोई भी पद खाली नहीं रहेगा । आपको बता दें कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को १० फीसदी आरक्षण दिया जाएगा । यह आरक्षण केंद्र और राज्य सरकारों की नौकरियां और उच्चत्तर शिक्षा संस्थानों में मिलेगा ।

Related posts

રેપ પ્રકરણ : આસારામની જામીન અરજી જોધપુર કોર્ટ દ્વારા ફગાવાઇ

aapnugujarat

છેલ્લાં ચાર વર્ષમાં મોદી સરકારને આર્થિક મોરચે ઘણી સફળતા મળી

aapnugujarat

कर्नाटक में चल रहे खेल के बीच बागी विधायकों पर फैसले के खिलाफ कांग्रेस पहुंची सुप्रीम

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1