Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

ट्राइ के निए नियम के तहत ६५÷ लोगों ने नहीं चुने चैनल

टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पसंद के टीवी चैनल्स चुनने और उन्हीं चुनिंदा चैनलों के चार्ज देने की नई व्यवस्था का ऐलान किया है, उसे लागू होने में महज आठ दिन बचे हैं । १ फरवरी से नई व्यवस्था लागू होने जा रही है, लेकिन करीब १६.५० करोड़ डायरेक्टर टु होम और केबल ग्राहकों में अब तक ६५ प्रतिशत ने पसंदीदा चैनलों की लिस्ट नहीं बनाई है । यह हाल तब है जबकि ट्राइ ने डीटीएच और केबल ऑपरेटरों पर दबाव डाला है कि वे ग्राहकों को नई व्यवस्था से वाकिफ कराएं । ट्राई ने वेबसाइट लॉन्च की है ताकि ग्राहकों को अपने पसंदीदा फ्री टु एयर और तय कीमतों के चैनलों की लिस्ट तैयार करने में मदद मिल सके । ग्राहक इस वेबसाइट पर अपने पसंद का पैकेज तैयार कर सकते हैं । उन्हें यहां कई बेहतर विकल्प भी सुझाए जाते हैं । हालांकि, अभी इस वेबसाइट से पैकेज खरीदने की व्यवस्था नहीं है । ट्राइ के एक अधिकारी ने बताया, हम इसकी व्यवस्था करने की सोच रहे हैं कि जो ग्राहक इस वेबसाइट पर अपनी पसंद का पैकेज तैयार करें, उसका ऑर्डर भी इसी वेबसाइट से अपने केबल या डीटीएच ऑपरेटर को दे सकें । ट्राइ को उम्मीद है कि ३१ जनवरी तक पैकेज तैयार कर खरीदने की गति तेज होगी । ट्राइ के सलाहकार अरविंद कुमार के मुताबिक, प्रयास किया जा रहा है कि ३१ जनवरी तक ज्यादा से ज्यादा लोग पैकेज खरीद लें, लेकिन जो लोग छूट जाएंगे उन्हें ब्लैक आउट नहीं किया जाएगा ।

Related posts

चीन ने डोकलाम में गतिविधियां फिर शुरू की

aapnugujarat

ટેક્સ ફ્રી ગ્રેજ્યુએટીની મર્યાદા વધારીને ૨૦ લાખ કરી દેવાઈ

aapnugujarat

भारत ने स्वदेसी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग का किया सफल परीक्षण

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1