Aapnu Gujarat
મનોરંજન

कोर्ट केस में फंसीं शिल्पा शेट्टी

पैसों के विवाद के एक मामले में शिल्पा शेट्टी, उनकी बहन शमिता शेट्टी और मां सुनंदा शेट्टी को कोर्ट पहुंचना पड़ा । एक ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर परहद आमरा ने शिकायत की है कि शिल्पा के स्वर्गीय पिता ने उनसे २१ लाख रुपये कर्ज लिया था । इसी कर्ज को लेकर विवाद है। शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार ने इस कर्ज की बात से इनकार कर दिया है और शेट्टी परिवार २९ जनवरी को कोर्ट में पेश होगा । मीडिया रिपोट्‌र्स के अनुसार प्रोपराइटर की शिकायत है कि स्वर्गीय सुरेन्द्र शेट्टी ने २०१५ में बिजनस के लिए २१ लाख रुपये लिए थे जिसे उन्हें ब्याज समेत २०१७ में लौटाना था । प्रोपराइटर का कहना है कि सुरेन्द्र के साथ उनका अच्छा रिश्ता था। जुलाई २०१५ में उनकी मदद के लिए उन्हें पैसे दिए थे । रिपोर्ट के अनुसार आमरा ने तीन किश्तों में यह पैसे दिए थे । सारे पैसे सुरेन्द्र की कंपनी के नाम चेक के जरिए दिए गए थे । आमरा का कहना है कि सुनंदा और उनकी बेटियां इस बिजनस में पार्टनर थीं इसलिए उन्हें इस लेनदेन के बारे में पता था । लेकिन २०१६ में सुरेन्द्र की मौत हो गई । इसके बाद शेट्टी परिवार ने कर्ज लेने की बात से इनकार कर दिया।

Related posts

अर्जुन रामपाल को NCB ने फिर भेजा समन

editor

ના..હોય…રણબીરની ભૂલોના લીધે રણવીર સુપરસ્ટાર બન્યો..!!

aapnugujarat

रणबीर-अलिया की फिल्म १५ अगस्त को रिलीज होगी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1