Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पहल हमेशा पाकिस्तान ही करता है : सिद्धू

अपने पाक दौरे के बाद से ही चर्चाओं के केंद्र में रहे पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अब पाक मीडिया को दिए एक इंटरव्यू को लेकर विवादों में घिर गए हैं । एक पाक न्यूज चैनल ने जब सिद्धू से पूछा कि करतारपुर कॉरिडोर का क्रेडिट किसे देना चाहते हैं तो इसके जवाब में सिद्धू ने कहा कि पहल हमेशा पाकिस्तान ही करता है । सिद्धू के इस बयान पर बीजेपी ने सख्त नाराजगी जाहिर की है । केंद्रीय राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सिद्धू को आत्ममंथन की जरूरत है । उन्हें समझना चाहिए कि धार्मिक स्थल कोई लाफ्टर चैलेंज नहीं है । इंटरव्यू में सिद्धू ने कहा, करतारपुर साहिब कॉरिडोर का क्रेडिट जाता है, १२ करोड़ नानक नामलेवा जो अरदास करते थे । पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम को, हिंदुस्तान के वजीर-ए-आजम को क्रेडिट जाता है, लेकिन पहल हमेशा पाकिस्तान ने की है । इस पूरे मामले पर केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, मुझे लगता है कि सिद्धू का इस्तेमाल किया जा रहा है । उन्हें यह बात समझनी चाहिए कि धार्मिक स्थल कोई लाफ्टर चैलेंज नहीं है । इस समय उन्हें आत्ममंथन की जरूरत है । करतारपुर साहिब कॉरिडोर के शिलान्यास को सिद्धू और पाकिस्तान की तरफ के लोगों ने धार्मिक उद्देश्य से ज्यादा राजनीतिक तौर पर इस्तेमाल किया है । इससे पहले हैदराबाद में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सिद्धू ने कहा था, राहुल गांधी मेरे कैप्टन है । उन्होंने ही मुझे पाकिस्तान भेजा था । राहुल गांधी, कैप्टन अमरिंदर सिंह के भी कैप्टन हैं । सिद्धू के इस बयान पर पंजाब सरकार के मंत्रियों ने भी नाराजगी जाहिर की है । मंत्रियों का कहना है कि सिद्धू जिनके पास नगर निकाय और पर्यटन विभाग है अगर वह कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपना कैप्टन नहीं मानते हैं तो उन्हें चीफ मिनिस्टर की टीम से इस्तीफा दे देना चाहिए ।
ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री टी राजिंदर सिंह बाजवा, राजस्व मंत्री सुखबिंदर सिंह सरकारिया और खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने सिद्धू को निशाने पर लिया है ।

Related posts

મને જવાહર લાલ નેહરૂના ભાષણો ખૂબ પસંદ હતા : ગડકરી

aapnugujarat

કર્ણાટક ભાજપ અધ્યક્ષ બી.એસ.યેદુરપ્પા પર દલિતોના અપમાનનો આરોપ

aapnugujarat

ललहारी ने संभाली आतंकी जाकिर मूसा की कमान

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1