टेलिकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी वोडाफोन की ओर से बुधवार को दिल्ली के पहले वाई-फाई बस स्टैंड की लॉन्चिंग की जानी थी । लेकिन, कंपनी ने मंगलवार को ही एक बयान जारी कर इस लॉन्च को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की जानकारी दी । वोडाफोन की ओर से बस स्टैन्ड पर एक यूजर को लॉग इन करने के बाद २० मिनट के लिए फ्री वाई-फाई दिए जाने की योजना थी । वोडाफोन के एक सीनियर अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर हमारी सहयोगी वेबसाइट को बताया कि कंपनी लॉन्चिंग के लिए तैयार थी, लेकिन अंतिम समय में परमिशन को लेकर भाजपा की लीडरशिप वाली एमसीडी और केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में खींचतान के चलते इसे रद्द करना पडा । दोनों ही दलों में इसके क्रेडिट को लेकर खींचतान मची थी । आखिर में क्रेडिट की इस जंग के चलते फिरोज शाह कोटला बस स्टॉप में वाई-फाई सुविधा मुहैया कराने का वादा किया था । हाल ही में दिल्ली सरकार ने अपने पहले वाईफाइ प्रॉजेक्ट की लॉन्चिंग के लिए मार्च २०१८ तक की समयसीमा तय की है । पहले चरण में पायलट प्रॉजेक्ट के आधार पर दिल्ली भर में १००० हॉटस्पॉट तैयार किए जाएंगे । एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक वाई-फाई के पहले प्रॉजेक्ट में करीब २५ करोड रुपये खर्च किए जाएंगे । इसी साल जनवरी में भाजपा ने राज्य विधानसभा के बाहर बडा विरोध प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी पर फ्री वाई-फाई समेत अपने ७० वादों पर खरा न उतरने का आरोप लगाया था ।