Aapnu Gujarat
ગુજરાત

स्वस्थ समाज बनाने जनसेवा का अभियान : नीतिन पटेल

उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने मेहसाणा शहर की प्राथमिक स्कूल नंबर ०७ से राज्यव्यापी स्कूल स्वास्थ्य जांच का प्रारंभ कराते हुए बताया है कि, स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा राज्य के बच्चों की विशेष चिंता सरकार द्वारा हो रही है । इसके अलावा राज्य में मां-वात्सल्य और आयुष्यमान भारत योजना के द्वारा राज्य के स्वास्थ्य सुखाकारी-तंदुरस्थ जीवन के लिए सरकार प्रतिबद्ध है । उपमुख्यमंत्री ने बताया है कि, राज्य का कल स्वस्थ्य रहे इसके लिए स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम दर वर्ष में आयोजित किया जा रहा है । स्कूल स्वास्थ्य के यह सेवा में राज्य में ०१,५९,२९,४०० और मेहसाणा जिले में ०५,१९,७११ बच्चों की जांच होगी । यह अभियान में सिर्फ स्कूल में जाते बच्चे ही नहीं, नवजात शिशुओं से लेकर १८ वर्ष तक के सभी की जांच होगी । उपमुख्यमंत्री ने बताया है कि, जांच के दौरान उपचार की आवश्यकता हो तो स्थल पर प्राथमिक उपचार सहित चिकित्सा अधिकारी की सलाह के अनुसार योग्य उपचार के लिए रिफर किया जाता है । जिसका पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा किया जाता है । उपमुख्यमंत्री ने बताया है कि, स्वस्थ-तंदुरस्त स्वस्थ समाज बनाने का यह जनसेवा का अतिरिक्त अभियान है । आज का बच्चा कल के सक्षम राष्ट्र -राज्य का निर्माता है जिसके भविष्य की विशेष चिंता सरकार द्वारा की जा रही है । राज्य स्तर के स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम में ५७५२३ आंगनवाडी के ४३,७१,९४९ बच्चों, ४१९९८ प्राथमिक स्कूल के ८४,८५,७८८ बच्चों, १०३४७ माध्यमिक स्कूल के २६,९१,९५० बच्चों और १३०८ अन्य संस्था के २,३०,००० बच्चों को सहित स्कूल नहीं जाते बच्चों को मिलाकर कुल १,५९,२९,४०० बच्चों की जांच होगी जिसमें ४००० डॉक्टर, ४०,००० पेरामेडिकल, मेडिकल सहित अन्य स्टाफ सहित इंडियन मेडिकल काउन्सील और अन्य संस्था का सहयोग मिलेगा । मेहसाणा जिले में स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम में २०८४ आंगनवाडी, १२२९ प्राथमिक स्कूल, ३६२ माध्यमिक, १९ अन्य स्कूल मिलाकर कुल ५,१९,७११ बच्चों की जांच होगी । इस अभियान में ३१४ टीमें कार्यरत बनी है । मेहसाणा जिले में वर्ष २०१५ से लेकर अक्टूबर २०१८ तक में १८४५ हृदयरोग, ४८५ कीडनी, ५५ कैंसर, २०२ थेलेसेमीया २१ अतिगंभीर बिमारीवाले बच्चों को जिला स्तर से उपचार के लिए मंजूरी दी गई है । स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने स्कूल स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का निर्देशन किया था । इसके अलावा स्कूल स्वास्थ्य जांच के दौरान उपचार लिए बच्चों और अभिभावकों को प्रोत्साहित किया गया । कार्यक्रम में लीवर ट्रान्सप्लान्ट और कीडनी ट्रान्सप्लान्ट से नया जीवन मिले श्रेय वीराभाई पटेल और रेहान हारूनभाई सिपाई के अभिभावकों ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया । दिव्यांग बच्चे स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा नया जीवन मिलने से उन्होंने मेहमानों के समक्ष अभियान गीत पेश किया । कार्यक्रम में जिला कलेक्टर एचके. पटेल जिला विकास अधिकारी एमवाय. दक्षिणी, विधायक आशाबहन पटेल, करशनभाई सोलंकी, राज्य स्तर के स्वास्थ्य अधिकारी परेश दवे, जिला के स्वास्थ्य अधिकारी, नगर सेवक कौशिकभाई व्यास, चंदनसिंह राजपूत सहित पदाधिकारी, बच्चे और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित हुए ।

Related posts

વણકર યુવા સમિતિ વડોદરા દ્વારા ગાંધીનગર ખાતે વણકર જ્ઞાતિના ઉચ્ચ અભ્યાસુ યુવક – યુવતીઓનો જીવનસાથી પસંદગી મેળો યોજાયો

aapnugujarat

કોરોના કાળ પૂરો થયો પણ કડોદ વાયા થઈને જતી એક્સપ્રેસ બસ ચાલુ થઇ નથી !

aapnugujarat

जेतपुर डीवायएसपी की कार लावारिस हालत में मिली

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1