Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

गांधी-पटेल के पिता के नाम से जेटली का कांग्रेस पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता-पिता पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी विवाद थमता नहीं दिख रहा है । पीएम द्वारा इस मसले पर कांग्रेस पर हमले के बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली भी मैदान में कूद गए है । कांग्रेस पर वंशवादी राजनीति का आरोप लगाते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इस पार्टी के कई बड़े नेताओं के योगदान को कम करके दिखाया । जेटली ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि लाखों राजनीतिक कार्यकर्ता जो साधारण परिवार से आते हैं वे कांग्रेस के लीडरशिप टेस्ट में फेल हो जाएंगे । यहां मेरिट, मेधा कोई मायने ही नहीं रखती है । कांग्रेस केवल एक ग्रेट सरनेम को ही पॉलिटिकल ब्रैंड के रूप मे स्वीकार करती है । जेटली ने देश को दो बड़े नेताओं के पिता का नाम पूछ वित्त मंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया । जेटली ने फेसबुक पर लिखे अपने ब्लॉग में लिखा है कि इन सब बातों को सुनने के बाद मैंने अपने कुछ जानकार दोस्तों से तीन सवाल पूछे गांधीजी के पिता का क्या नाम था ? सरदार पटेल के पिता का क्या नाम था ? सरदार पटेल की पत्नी का क्या नाम था ? उन्होंने आगे लिखा, मेरे किसी भी जानकार दोस्त के पास इन सवालों का स्पष्ट उत्तर नहीं था । यही कांग्रेस की राजनीति की त्रासदी है । गांधीजी ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व किया था । उन्होंने राजनीतिक जागरूकता, सत्याग्रह और आहिंसा के जरिए लोगों को जगाया । उन्होंने ऐसा माहौल बनाया जिसके कारण ब्रिटिश का भारत में रहने मुश्किल हो गया । सरदार पटेल का योगदान भी कम नहीं है । स्वतंत्रता सेनानी होने के अलावा वह भारत के डेप्युटी पीएम और गृह मंत्री थे । उन्होंने ब्रिटिश से सत्ता हस्तांतरण पर बात की थी । उन्होंने भारत की ५५० रियासतों को एक किया था । गांधीजी के पिताजी का नाम करमचंद उत्तमचंद गांधी, सरदार पटेल के पिता का नाम झावेरभाई पटेल और उनकी पत्नी का नाम दिवाली बा था ।

Related posts

સપામાં નહિ જોડાઉ,લોકસભા ચૂંટણીમાં ભાજપને હરાવવા ગઠબંધન જરૂર કરીશ સાવિત્રીબાઈ ફૂલે

aapnugujarat

कृषि विधेयक को लेकर सीएम बघेल का केंद्र पर तंज, कहा – किसानों की जमीन पर है नजर

editor

છેલ્લાં એક વર્ષમાં ૪૫ ટકા ભારતીયોએ લાંચ ચુકવી છે : સર્વે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1