Aapnu Gujarat
ગુજરાત

राजस्थान चुनाव के लिए गुजरात में मशक्कत जारी

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रवासी राजस्थानी वोटरों की खासी अहमियत हैं । राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए एक एक वोटो के लिए गुजरात में मशक्कत की जा रही हैं । गुजरात से करीब एक हजार बसों और कारों में प्रवासी राजस्थानियों को वोट दिलाने के लिए ले जाने की राजनीतिक दल कवायद कर रहे हैं । वहीं कई प्रवासी राजस्थानी अपने नजदीकी प्रत्याशी को वोट दिलाने के लिए वोट भी मांग रहे हैं । राजनीतिक दलों के नेता गुजरात में आकर प्रवासी राजस्थानियों से मनुहार कर रहे हैं । हॉल या व्यापारिक प्रतिष्ठानो में ग्रुप मीटिंग कर प्रवासी राजस्थानी वोटरों को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है । कुछ दिन पहले ही अहमदाबाद के सारंगपुर स्थित न्यू क्लॉथ मार्केट में बाली विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी पुष्पेन्द्रसिंह राणावत के समर्थन में सभा की गई है, जिसमें उनके छोटेभाई विक्रमसिंह आए थे । उन्होंने पुष्पेन्द्रसिंह राणावत को जिताने के लिए प्रवासी राजस्थानी वोटरो से वोट देने की अपील की । साथ ही देवासी समाज को वोट देने के लिए आमंत्रित किया । इस मौके पर गुजरात भाजपा के नेता व औडा के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्रभाई शाह, मस्कती कापड महाजन के चेयरमैन गौरांगभाई तथा भाजपा नेता जब्बरसिंह शेखावत मौजूद थे । इससे पूर्व जोधपुर में पचपदरा विधानसभा के जोगाराम पटेल ने भी शाहीबाग में मीटींग की थी और उनको वोट देने की अपील की थी । उधर, रविवार को भी सुमेर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी जोराराम कुमावत के समर्थन में ओढव में प्रजापति वाडी और सोला इलाके में रामदेव मंदिर परिसर में मीटींग हुई । इस मौके पर ठक्करनगर विधानसभा के विधायक वल्लभभाई काकडिया और निकोल विधानसभा के प्रत्याशी जगदीश पंचाल मौजूद थे । भाजपा ओबीसी प्रवासी मोर्चा-गुजरात के संयोजक पुखऱाज प्रजापति ने बताया कि गुजरात से छह दिसम्बर को राजस्थान की अलग अलग विधानसभा में वोट देने के लिए प्रवासी रास्थानी बसों में रवाना होंगे । गुजरात से करीब एक हजार कारों और बसो मे करीब दस से बारह हजार प्रवासी राजस्थान वोट देने जाएंगे । प्रवासी राजस्थानियों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है ।

Related posts

દાહોદમાં શિક્ષક ભરતી પ્રક્રિયામાં વંચિત ઉમેદવારોએ તંત્રને આવેદનપત્ર સોંપ્યું

editor

ડીસામાં પ્લાસ્ટિક મુક્ત ભારત – ઈકો ફ્રેન્ડલી. ગરબા શ્રી નવજીવન બી.એડ્‌. કોલેજ, ડીસા અને અર્બુદા વિદ્યાલયનાં સંયુક્ત ઉપક્રમે નવરાત્રિ મહોત્સવ યોજાયો

aapnugujarat

ડભોઈના ૮૦૦ વર્ષ જૂના બદ્રીનારાયણ મંદિરના શિખરે સુવર્ણ કળશ બિરાજમાન

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1