Aapnu Gujarat
ગુજરાત

दिसम्बर में बैंक कर्मचारी हडताल पर जाने को तैयार

ओल इंडिया बैंक एम्पलोइज एसोसिएशन की ओर से देशव्यापी हडताल दिसम्बर में की जाएगी । इस हडताल में गुजरात में से भी ७५,००० से अधिक बैंक कर्मचारी भाग लेंगे । अलग अलग मांगो को लेकर बैंक कर्मचारी हडताल पर जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं । दिसम्बर महिने में यह हडताल की जाएगी । इस संबंध में ओल इंडिया बैंक एम्पलोइज एसोसिएशन (एआईबीईए) की ओर से जानकारी दे दी गई है । इंडिया बैंक एसोसिएशन की ओर से बैंक के कर्मचारियों को छह प्रतिशत की पगार बढौतरी के खिलाफ यह हडताल की जानी है । इसके अलावा अन्य अलग अलग मुद्दों को लेकर भी बैंक कर्मचारी नाखुश दिख रहे हैं । बैंक ऑफ बडौदा, देना बैंक और विजया बैंक के प्रस्तावित मर्जर को लेकर भी बैंक कर्मचारी नाखुश दिख रहे हैं । दिसम्बर महिने में यह हडताल की जानी है किन्तु अब तक हडताल की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है । इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए ओल इंडिया बैंक एम्पलोइज एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सी.एच. वेंकटचलम ने कहा कि मर्जर हमारे लिए कोई नई बात नहीं है । साल १९६९ से लेकर अब तक लगभग ४७ बैंक का मर्जर हो चुका है । उन्होंने कहा कि हम इन मर्जरो के अनुभव से परिचित है । बहुत सी शाखाओं को बंद कर दिया गया है । जिसके चलते बैंक कर्मचारियों पर विपरीत असर हुई है । ओल इंडिया देनाबैंक एम्पलोइज कोओर्डिनेशन कमिटी की मिटींग में उपस्थित रहने के लिए पहुंचे वेंकटचलम ने कहा कि गुजरात में से भी बडी संख्या में बैंक कर्मी इस हडताल में शामिल होने के लिए तैयार है । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ एसोसिएट बैंको के मर्जर का उदाहरण देते हुए वैंकटचलम ने कहा कि एसबीआई में १६०० से अधिक शाखाए बंद कर दी है । इसके अलावा पांच हजार से अधिक शाखाए बंद होने के किनारे पर हैं । जिसके चलते बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारी की नौकरी चली गई है । एसोसिएट बैंको के साथ एसबीआई की ओर से नई भर्ती भी की गई है । पिछले १० सालों से हर साल नई भर्ती की जा रही है । इस साल इस बैंक ने ५००० नई भर्ती की है । इसका अर्थ यह हुआ की नौकरी के अवसर भी घट रहे हैं । दुसरी ओर ओल इंडिया बैंक एम्पलोइज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि एसबीआई के मर्जर के बाद बेडलोन का कद बढ़ गया है । एसबीआई ग्रुप का एनपीए अब मार्च २०१७ के आंकड़ों के अनुसार १.७७ लाख करोड़ तक पहुंच गया है । मार्च २०१८ तक यह आंकड़ा २.२५ करोड़ तक पहुंचा है । कोई भी लोन की रिकवरी में मर्जर के चलते कोई मदद नहीं मिली है ।

Related posts

કચરાને ‘બેસ્ટ’ બનાવવા રાજ્યમાં પ્રથમવાર વડોદરા રેલવે વિભાગ દ્વારા શરૂ કર્યો વેસ્ટ મેનેજમેન્ટ પ્લાન

aapnugujarat

અમદાવાદમાં ભગવાન જગન્નાથજીની રથયાત્રા પૂર્વે શહેરના સંવેદનશીલ વિસ્તારોમાં ડ્રોન મેપિંગ શરુ

aapnugujarat

મુંબઈથી સુરતમાં ડ્રગ્સ ઘુસાડનારને સારોલી પોલીસે ઝડપી પાડ્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1